अगर आपके भी झड़ रहे है बाल तेजी से तो करे ये उपाय

हेल्लो दोस्तों बरसात के मौसम में बाल काफी झेड़ते है
दोस्तों जिनके बाल काफी मात्रा में झड़ते हैं वे इससे काफी परेशान रहते हैं जब भी वे बाल बनाते हैं, उनके सिर से काफी बाल झड़ते हैं काफी ज़्यादा बाल झड़ने की स्थिति में यह समस्या काफी विकराल हो जाती है मर्दों में बाल ज़्यादा झड़ने से गंजेपन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है आज यह समस्या किसी निर्धारित आयु वर्ग तक सीमित नहीं रह गयी है।

15 से लेकर 40 वर्ष की आयु के मनुष्य इस समस्या से प्रभावित होते हैं जैसे ही आप नहाकर बाहर निकलते हैं, आपके बाल बिलकुल गीले होते हैं जैसे ही आप बाल पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही उसमें बहुत सारे बाल आ जाते हैं।

Also Read –

मेहंदी में डालें ये और बाल रहेंगे चमकदार

क्या आप भी परेशान है बालो की समाश्या को लेकर

सफेद बालों को काला कैसे बनाये

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से बचना चाहते हैं| तो इन उपायों को ध्यान से पढ़ें यहां आपके काफी काम आएंगे

नारियल तेल

अगर आपके बाल झड़ते हैं तो नारियल का तेल सबसे आसान और अच्छा घरेलू उपचार है जिसे आपको सर पे लगाना है।

20 ml नारियल का तेल लें और 10 ml आमला तेल लें, इसके अलावा एक या दो चम्मच निम्बू का रस लेकर तीनों को अच्छे से मिलाएं और अपने सर पे लगाएं और कुछ देर ऐसे ही रहने दें।

करीब 20 मिनट बाद आप अपना सर धो लीजिये। अब आपको अपने बाल काफी मुलायम और मजबूत महसूस होंगे अगर आपको डैंड्रफ की शिकायत है तो वो भी दूर हो जाएगी।

नारियल का लगातार उपयोग आपके बालों को पोषण प्रदान करता है और उन्हें गिरने से बचाता है।

मसाज

आपको हफ्ते में 3 से 4 बार अपने सर की मालिश करनी चाहिए मसाज के लिए आप amla oil, coconut oil, almond या olive oil कोई भी use कर सकते हैं।

ऊपर बताये तेलों में से कोई भी लेकर धीरे धीरे हथेली से सर पे लगाएं

करीब 10 मिनट तक हल्के हाथ से मसाज करते रहें, और फिर कम से कम 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें इसके बाद आप अपना सर शेम्पू या साबुन से धो लीजिये

इस तरह से मसाज आप दिन में 3 बार कर सकते हैं

● मसाज करने से बालों का झड़ना तो रुकेगा ही साथ ही साथ आप तरोताजा महसूस करेंगे, दिमाग में ताजगी रहेगी, रिलेक्स फील करेंगे और खून का संचार भी शरीर में ठीक रहेगा।

मेथी के बीज और तेल

मेथी के कुछ बीज लेकर उन्हें नारियल के तेल में फ्राई कर लें,

अब कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें, ठंडा होने पर इसे सर पे लगाएं,

धीरे धीरे बालों पे मलें जिससे लेप बालों की जड़ों तक पहुँच जाये,

सप्ताह में 3 -4 बार ऐसे सर की मालिश करें, बहुत लाभ मिलेगा

मेंहदी

मेंहदी ना सिर्फ बालों को झड़ने से रोकती है बल्कि बालों को चमक भी देती है और सुन्दर बनाती है।

हिना मेंहदी की कुछ पत्तियों को लेकर सरसों के तेल में उबाल लें,

अब इसे ठंडा होने दें, ठंडा होने पे अपने सर पे लगाएं और हाँ अगर सरसों की जगह नारियल का तेल मिले तो और बेहतर है,

हफ्ते में 3 -4 बार मेंहदी जरूर इस्तेमाल करें इससे बहुत फायदा होगा,

दही और बेसन

2-3 चम्मच ताजा दही लें और उसमें 2 चम्मच बेसन मिला कर लेप बना लें,

अब इसको नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों पर लगाएं,

ये process आप दिन में 3 बार भी प्रयोग कर सकते हैं,

शहद

आप दो चम्मच शहद लें और दो चम्मच जैतून का तेल (Olive oil) लें,

इसका पेस्ट बना के सर पर लगाएं,

सप्ताह में 2 -3 बार ऐसा करें, 3 -4 महीनों में आपको अच्छा परिणाम नजर आने लगेगा।

Also Read – 

बालों को लंबा घना कैसे बनाये

चेहरे के अनचाहे बालों को कैसे हटाये

मेहंदी में डालें ये और बाल रहेंगे चमकदार

आँवला

एक सूखा आँवला लें और उसे काटकर नारियल के तेल में उबालें,

अब इसे ठंडा होने दें और फिर इस mixture को किसी बोतल में भरकर रख लें,

रोजाना नहाने से पहले अब इस तेल लगाएं को लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे छोड़ दें,

बालों ऊर्जा प्रदान करेगा और उनकी जड़ों मजबूत बनाएगा,

आँवला और नीबू का रस

आँवला और नींबू के रस को बराबर मात्रा लें और अच्छे से मिलाएं ,

अब नहाने से पहले इसे शेम्पू की तरह प्रयोग करें,

बालों को झड़ने से रोकेगा,

अंडा

अंडे को फोड़कर उसके रस को सर पे लगाएं ये बालों के तेजी से बढ़ने में मदद करता है सप्ताह में 2-3 बार अंडे का इस्तेमाल जरूर करें अगर अंडे को जैतून के तेल के साथ इस्तेमाल करें तो और अच्छा परिणाम मिलेगा।

आपके बाल झेड़ने बंद हो जाएंगे आप कुछ दिन ये उपाय करके देखे आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top