कैटरीना ने किया ऐसा व्यवहार की आ गए आँखों में आंसू
कैटरीना को सभी पसंद करते है और आज वो जहा है ये लोगो की वजह से ही है लेकिनं वो सब उनके फैन्स के प्यार की वजह से ही मुमकिन हो सका है लेकिन कभी-कभी फैंस या फिर अपने घमंड में चूर ये सितारे कुछ ऐसा गलत कर देते हैं जो इनके लिए शोभा नहीं देता है बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना ने भी अपने फैन के साथ कुछ ऐसा बर्ताव किया जो वह फैन जिंदगी भर कभी नहीं भूल पायेगा।
इन्हें भी जरूर पढें –
कोई मुगल नही जीत पाया इस खतरनाक किले को
किन राशि के लोगो के लिए शुभ होता है पुखराज
एक बार जब कैटरीना अपनी कार में बैठकर घर वापस लौट रही थीं तो उनके एक फैन की नजर उन पर पड़गयी और उसने उनका पीछा करना शुरू कर दिया यहाँ तक कि जब करीना अपने कॉम्प्लेक्स के अंदर गई तब भी वह वापस जाने को तैयार नहीं था और कैटरीना के साथ एक सेल्फी लेने की जिद कर रहा था।
तब कैटरीना ने गुस्से में आकर अपने ड्राइवर से उसे सबक सीखने को खा और उस ड्राइवर ने एक बहुत जोर का थप्पड़उसके गाल पर रख दिया थप्पड़ इतना जोरदार था कि बेचारे के आँखों से आंसूं आ गए और अपनी आँखों में आंसूं लिए वह बेचारा वहां से चला गया यह था कैटरीना का अपने फैन के लिए व्यवहार।
आपको की क्या राय है इस पर क्या कैटरीना को ऐसा करना चाहिए या नहीं आप हमें जरुर बताये आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बातये अगर जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।