Android Mobile Ke Top 10 Features
Android Mobile Ke Top 10 Features
हैल्लो दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही important पोस्ट लेकर आये है जिसकी जानकारी आज के समय में बहुत ही जरुरी है जब हमारे पास कोई वस्तु होती है तो उसके बारे में हमे सभी जानकारी होनी चाहिए वो किस काम आती है वो हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है।
आज मैंने सोचा क्यों न कुछ ऐसी जानकारी आपको दी जाये जो हम सभी के लिए बहुत उपयोगी हो और जिसकी जानकारी होनी भी बहुत जरुरी है क्योंकि उससे हमे थोड़ी सुविधा मिल जाएगी।
आज हम आपके लिए Android mobile से सम्बन्ध्ति जानकारी लेकर आये है आज के समय में android mobile सभी के पास है और सभी को इसकी जानकारी होती है लेकिन हम इसके कुछ खास features को नहीं जानते है जिसकी जानकारी हम आज आपको देगें।
Android Mobile में कुछ ऐसे features होते है जो हमारे work को और हमारी life को बहुत आसान कर देते है
1. Smart Lock से अपने फ़ोन को Unlock करें
आज के समय में फ़ोन में lock हर कोई लगा कर रखता है लेकिन हमारे मोबाइल फ़ोन में कुछ सेटिंग्स ऐसी होती है जिनके बारे में हमे नहीं पता होता हैं ये setting हमारे फ़ोन में automatically होती है।
ये सेटिंग फ़ोन की खुद change होती है जब हम घर से बाहर होते है इस सेटिंग में हमे places सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है इस setting में हम place सेट करते है और उन place पर जाकर आपके मोबाइल फ़ोन का lock खुद खुल जाएगा।
2. Phone को Mouse से connect करें।
आप एक OTG की मदद से फ़ोन को mouse से कनेक्ट कर सकते है OTG आपको market से खरीद कर लानी होगी।
3. Invert Colour
आप इस सेटिंग से रात के समय में बिना किसी परेशानी के अपने फ़ोन के कंटेंट्स पढ़ सकते है उसके लिए आप फ़ोन की setting में जाकर Accessibility पर क्लिक करके negative colour सेलेक्ट करें।
4. Voice Search
Android मोबाइल फ़ोन में ये फीचर्स सबसे अलग है इसमें आप कुछ भी बोलें तो गूगल सुन कर पता लगा देगा आप गूगल सर्च में माइक्रोफोन पर voice पर सर्च करें और जिस के बारे में आप जानना चाहते है वो बोलें google आपको तभी जवाब देगा और उसकी जानकारी भी देगा।
5. Battery Backup
मोबाइल फ़ोन में battery backup भी एक बहुत इम्पोर्टेन्ट features है जब हम फ़ोन यूज़ करेगे उसमे गाने सुनेंगे ,गेम खेलेंगे तो बैटरी तो खर्च होगी ही इसलिए फ़ोन की battery backup अच्छा होना चाहिए क्योकि एप्प्स ही इतनी है कि वो फ़ोन रखने का मौका ही नही देती है अब मोबाइल फ़ोन की battery ज़्यादा capacity की आने लगी है।
जब भी आप smartphone ले तो उसकी battery जरूर चेक करें की हमे कितने mah की बैटरी मिल रही है।
6. Camera
Camera भी मोबाइल फ़ोन का एक बहुत इम्पोर्टेन्ट फीचर्स है इसके बिना तो फ़ोन की कोई अहिमयत ही नहीं है क्योकि आज के समय में सबको सेल्फी का शोक हुआ है फ़ोन में camera जितना mp का होगा उतनी ही क्लियर फोटो आयेगी।
Front Camera के भी mp चेक करें जितनी ज्यादा mp उतनी क्लियर फोटो आएगी।
7. Call End
Mobile फ़ोन में जब हम call को काटते है तो हमे उसके लिए स्क्रीन पर जाकर एन्ड कॉल पर क्लिक करते हैं लेकिन call को end करने का एक तरीका और है आप अपने power button पर क्लिक करके call का end कर सकते हैं।
इसको आप तभी कर सकते है जब आप अपने फ़ोन में ये setting कर लें इसके लिए आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर Accessibility पर क्लिक करके power button ends call को आप ऑन करें।
Must Read – ek phone mei do whatspp chalaye
8. Save webpage
जब हम अपने फ़ोन में कोई पेज ओपन करते है या जो हम फ़ोन में अभी कर रहे है इसको वेब पेज सर्फिंग कहते है हम इन वेब पेज को अपने डिवाइस स्टोर में सेव कर सकते हैं अपने पेज को chrome ब्राउज में ओपन करें और आपके राईट साइड में ऊपर की तरफ देखे तो आपको 3 (.) दिखेंगे उन पर क्लिक करें और शेयर के ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट पर क्लिक करें।
अब अपने फ़ोन के लोकल स्टोरेज में save Pdf file करें।
9. Hidden Jaankari
हमारे फ़ोन में कुछ जानकारी ऐसी होती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते की हम उनको देख सकते है मोबाइल फ़ोन में कुछ ऐसे कोड होते है जिसकी मदद से हम आपने फ़ोन के डिवाइस इनफार्मेशन देख सकते है आप अपने डिवाइस व्हाट्सअप, कॉल, फेसबुक पर कितना समय खर्च किया है ये आप देख सकते हो।
10. Lock Screen Par Apni Details Add Kare
आप अपने फ़ोन की lock screen पर अपनी detail भी add कर सकते है इससे हमें एक फायदा ये होता है अगर हमारा फ़ोन कही खो जाता है तो इसमें अपनी detail add करने से जिस को भी मिलेगा वो आपको आपका फ़ोन दे सकता है।
आप फ़ोन की setting में Lock screen में जाकर lock screen message पर जाये फिर उसमे अपने बारे में लिख दें।
तो दोस्तों आज हमने बताया कि स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी।