Phone Pe App Se Paise Kaise Kamaye
Phone Pe App Se Paise Kaise Kamaye
हैल्लो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आई हूं जो की आपके लिए काफी यूज़ फुल होगी आप मेरी ये पोस्ट जरूर पूरी पढ़े और इसका फायदा उठाये।
आज हम जिस apps के बारे में बात करने जा रहे है उस apps का नाम Phone Pe है इस एप्प्स को कुछ दिन पहले ही filpkart ने ख़रीद लिया है इसलिए आप खुद सोच सकते हो की ये apps फर्जी नहीं होगी।
Phone Pe App Kya Hai
Phone Pe apps एक मोबाइल app है इस app की मदद से हम किसी को भी पेमेंट भेज सकते है और किसी से भी रिसीव कर सकते है इस app की मदद से हम अपने बैंक अकाउंट में भी पेमेंट ट्रांसफर कर सकते है।
Phone Pe App Ke Kya Kya Fayde Hai
आप जैसे ही Phone Pe अकाउंट बनायेगे तो आपको 100 रुपये अभी आपके Phone Pe app के अकाउंट में आ जायेंगे लेकिन ये तब मिलेंगे जब आपको किसी को 200 रूपए भेजते है तो आज कल किसी न किसी को तो पैसे भेजने ही होते है तो क्यों न इस app से भेज दे जिससे हमें भी फायदा हो जैसे ही आप किसी को 200 रूपए भेजते है तो आपको 100 रुपये कैशबैक मिलता है।
आपको 200 रूपए से कम पैसे नहीं भेजने है वरना आपको 100 रूपए नहीं मिलेंगे एक फायदा ये भी है अगर आप filpkart से कोई सामना खरीदते है तो आपको उसका 25% कैशबैक मिल जायेगा।
तो आईये दोस्तों अब हम Phone Pe अकाउंट कैसे बनाये ये जानते है।
Must Read – newsdog se kaise paise kamaye
Phone Pe Account Kaise Banaye
Step 1: सबसे पहले आप Phone Pe app इंस्टाल कर ले।
Note अगर आप इस लिंक से app को डाउनलोड करते है तो आप को 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Phone pe app yaha se download kare
Step 2 : अब आप अपना वही नंबर सेलेक्ट करे जो आपका बैंक अकाउंट में ऐड हो।
Step 3 : अब आपका नंबर आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा अगर नहीं होता है तो आपको वो कोड डालना है जो आपके नंबर पर आया होगा।
Step 4 : अब जो बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से कनेक्ट होगा वो बैंक खुद सेलेक्ट हो जायेगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अपना बैंक अकाउंट खुद सेलेक्ट करना होगा।
Step 5 : अब आपका Phone Pe अकाउंट बन कर तैयार है।
Step 6 : अब आप किसी phone pe यूज़र्स को या फिर अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे सेंड करे और 100 रुपये का कैशबैक मिल जायेगा।
Phone Pe app Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप अपने घर के बिजली के बिल phone pe से जमा करते है तो आप को 25 % का कैशबैक मिल जायेगा और आप जब भी कोई कपड़े ख़रीदे तो mantra से ख़रीदे और उसमे पेमेंट के ऑप्शन में phone pe सलेक्ट करे इससे आपको 50 % का कैशबैक मिलेगा।
Bonus
अगर आप Phone Pe App के लिंक को शेयर करते हो तो आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हो आप को Phone Pe App की सेटिंग में जा कर Invite & Earn पर क्लिक कर के अपने फॅमिली और दोस्तों को शेयर करे एक refer link पर आपको 75 रूपए मिलेंगे जितना ज्यादा आप refer करोगे उतने ज़्यादा ही आपको पैसे मिलेंगे।
Phone Pe App Kaise Use Kare
Phone Pe app को यूज़ करना बहुत ही आसान है जैसे आप और सभी apps को यूज़ करते है वैसे ही इसको भी यूज़ करना है इसमें आप रिचार्ज , बिजली बिल , किसी को पैसे भेजने हो उस में अपनी सभी डिटेल्स भरे और Phone Pe पर क्लिक कर दे।
अब आप मैंने जो लिंक दी है उस पर क्लिक करके डाउनलोड करे और ऑफर का फायदा उठाये और आप भी अपने दोस्तों को शेयर करे और पैसे कमाये।
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताएं अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछे।
Also Read – Google tez app se kamaye 9000 rupaye