130 रुपये में मिलेंगे आपको DTH केबल में ये चैनल लागू हुए ये नए नियम

डीटीएच और केबल ऑपरेटर सेवा संबंधित नए नियम लागू हो चुके हैं यदि आपको नहीं पता तो हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दे देंगे तो सबसे पहले बताते हैं कि डिश यानी कि डीटीएच से संबंधित यह जानकारी है क्या है आपको बता दें कि आज से पहले कभी भी यदि आप ₹100 का रिचार्ज कराते थे आपने केवल्या डीटीएच में तो आपको 70 से 80 चैनल मिलते थे जिनमें से आप 20 से 30 चैनल ही देखना पसंद करते थे बाकी चैनल की भाषा आपको समझ में नहीं आती थी फिर भी आप को उनके पैसे देने पड़ते थे क्योंकि वह डीटीएच या फिर उनके बल ऑपरेटर के पैक में उपलब्धि थे इसलिए आपको वह लेना ही पड़ता था इस वजह से क्या होता था कि आप यदि 15 से 20 चैनल रोजाना देखते थे तो बाकी के चैनल ऐसे ही पड़े रहते थे लेकिन आपको फिर भी उनका भुगतान करना पड़ता था ।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

ईशा अंबानी की शादी में हुआ इतना खर्च आम आदमी सोच भी नहीं सकता

क्या आपको भी ठण्ड लगने वाली है ऐसे पता करे

29 दिसंबर के बाद इन सारे डीटीएच और केबल ऑपरेटर पर नए नियम लागू हो जाएंगे यानी कि आप जो चैनल देखना चाहते हैं आपको सिर्फ उन्हीं चैनल के पैसे देने पड़ेंगे यानी कि यदि आप 40 से 50 चैनल देखना चाहते हैं तो आपको उन्हीं के पैसे देने होंगे हर एक चैनल का प्राइस अलग अलग होता है।

ट्राई ने किए गए नए नियम में यह साफ-साफ कहा है कि अब से ग्राहकों को सिर्फ उन्हीं चैनल के पैसे देने होंगे जो वह देखना चाहते हैं यानी कि पहले आप नॉर्मल 200 से ₹300 का रिचार्ज कराते थे उसके अंदर जितने चैनल आते थे अभी आपको ₹130 में वह सब मिल जाएंगे वह भी आपके मन पसंद होंगे यह आपको 29 दिसंबर तक आपके केबल ऑपरेटर या फिर डीटीएच प्रोवाइडर को बता देना होगा।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करना न भूलें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top