Facebook Page Kaise Banaye Hindi Mei Jaankari
Facebook Page Kaise Banaye Hindi Mei Jaankari
Hello dosto आज हम आपके लिए फिर से कुछ अलग लेकर आये है जिसके बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन शायद उसकी जानकारी न हो आज हम आपको बताएंगे कि facebook पर page कैसे बनाते है।
Facebook एक ऐसी सोशल मीडिया साइट है जहाँ पर करोड़ो लोग ऑनलाइन रहते है या फिर ये कहो की करोड़ो लोग facebook यूज़ करते है facebook एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है अगर हम उसको सही तरीके से इस्तेमाल करते है facebook हमें बहुत बार बिछड़े हुए दोस्तों से भी मिला देता है।
Facebook एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हम कुछ भी लिख कर शेयर कर सकते है और उसको प्रोमाटे कर सकते है अगर हमारा कोई ऑनलाइन बिज़नेस करते है और हमारा facebook page नहीं है तो ये बहुत बड़ी गलती है हमारी क्योकि जब हमारा facebook page होता है तो उसको google ,twitter जैसी जगह भी प्रोमाटे करती है।
Facebook Page Kyo Banaye
अगर हम कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस करते है तो हमारा facebook page होना बहुत जरुरी है क्योंकि हम फेसबुक से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है इससे हमारे facebook page को हज़ारों लोगो देखेगे और हमारे बिज़नेस के बारे में जानेंगे।
Facebook Page Banane Ke liye Hume Kis Kis Chiz Ki Jarurat Hogi
Facebook page बनाने के लिए हमारा facebook पर अकाउंट होना जरुरी है इसके लिए अगर आपके पास facebook अकाउंट नहीं है तो आप पहले facebook अकाउंट बना ले।
Must Read – online mobile recharge kaise kare
तो दोस्तों आइये हम आपको बताते की facebook page कैसे बनाते है आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
Facebook Page Kaise Banaye
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने facebook अकाउंट को लॉगिन करें।
स्टेप 2 : अब आपके facebook अकाउंट में सबसे ऊपर एक arro आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब उसमे आप देखना एक create page का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 4 : अब उसमे आपके सामने एक कैटेगरी का पेज खुलेगा उस में आप एक कैटेगरी सेलेक्ट करें।
आप जिस topic से रिलेटेड पेज बना रहे है वो कैटेगरी सेलेक्ट करें।
स्टेप 5 : brand or product कैटेगरी सेलेक्ट करूंगी।
स्टेप 6 : अब आप उसमे वेबसाइट सेलेक्ट करें।
स्टेप 7 : अब आप जो भी पेज का नाम रखना चाहते है अपनी पसंद का नाम रखें।
स्टेप 8 : अब आप get started पर क्लिक करें।
स्टेप 9 : अब जो पेज खुलेगा उसमे आप अपने पेज के लिए कुछ लाइन लिखें जिस को पढ़ कर लोग आपके पेज के बारे में जान सके।
स्टेप 10 : अपनी वेबसाइट का लिंक ऐड कर दे।
स्टेप 11 : Save information पर क्लिक करें।
स्टेप 12 : अब आप अपने पेज के लिए एक प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करें।
स्टेप 13 : अगर आप अपने पेज को अपने Favorites में ऐड करना चाहते है तो ऐड कर ले इससे आपका पेज आपके facebook के होमपेज पर आता है।
स्टेप 14 : अब या फिर स्किप पर क्लिक करें।
अब आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे की आप अपने page को कहा कहा पर दिखा सकते है।
Location – इसमें आप कोई भी city डाल सकते है जहा पर आप अपने page को दिखाना चाहते है।
Age – इसमें आप age सेलेक्ट कर ले जिस उम्र के लोग आप के page को देखें।
Gender – इसमें आप gender सेलेक्ट करें की आपके page को सिर्फ male या female देखें।
Interests – इसमें आप अपने पसंद के page को सेलेक्ट कर सकते है।
अगर आप ये सब सेटिंग नहीं चाहते तो आप skip करें।
अब आपका facebook page तैयार है।
अगर आपका पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे।