Singing karke paise kaise kamaye
Singing Karke Paise Kaise Kamaye
हैल्लो दोस्तों आज मै आपके लिए कुछ अलग ही लेकर आई हूं हर किसी की ख्वाहिश कुछ न कुछ होती है चाहे वो कुछ भी हो हर किसी का कोई सपना होता है और हर इंसान उसको पुरे करने में अपनी जिंदगी बिता देता है।
इंसान के सपने भी अलग ही होते है कोई सपने बड़े देखते है तो कोई छोटे लेकिन कभी सपने बड़े या छोटे नही होते बल्कि इंसान की सोच छोटी या बड़ी होती है।
किसी का सपना होता है कि हम पढ़ लिख कर बड़े इंसान बने किसी का सपना होता है कि हम डांसर बने, किसी का सपना होता है कि कोई जॉब करें, कोई सोचता है कि वो सिंगिंग करें।
गाना गाने का शोक भी बहुत अलग होता है किसी किसी इंसान को गाने का इतना शोक होता है कि वो अपनी पूरी ज़िन्दगी में सिर्फ गायिका बनने में निकाल लेता है सिंगिंग करना भी एक कला है सिंगिंग करने वाले भी बहुत आगे निकल गए इसलिए मैं आप को ऐसी एप्प्स के बारे में बताने वाली हु जिसमे आप खुद की आवाज़ में गाना गा सकते हो और कही भी शेयर कर सकते हो।
तो दोस्तों आइए हम बात करते है कि ऐसी कौन सी एप्प्स है जिसमे हम खुद गाना गा सकते है और गाना गा कर पैसे कमा सकते है।
Must Read –facebook page kaise banaye
इस apps का नाम Spotlight apps है ये आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगी
इस Spotlight apps में हमे किसी भी माइक या म्यूजिक सिस्टम की जरुरत नही है बस खुद की आवाज़ होनी चाहिए इस apps में म्यूजिक खुद चलता है और आप की स्क्रीन पर गाने के वर्ड लिखे हुए आएंगे आपको बस वो वर्ड देख कर बोलने है जैसे हम गाना गाते है।
Spotlight apps kya hai
यहाँ एक सिंगिंग वाली ऐप्प है जिसकी मदद से हम खुद गाना गा सकते है लेकिन कैसे ये हम आप बताओगे।
सबसे पहले हमें ये एप्प्स डाउनलोड करनी होगी प्ले स्टोर से ।
Spotlite apps yaha se download kare
* इस एप्प्स को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाये।
* उसके बाद आप को उसमे गानों की लिस्ट दिखाई देगी उसमे आप जो भी गाना पसंद करो उस पर क्लिक करो।
* आप के सामने म्यूजिक स्टार्ट होगा स्क्रीन पर गाने के वर्ड दिखाई देंगे आप उसके हिसाब से गाना गए।
* अब आप देखने उसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आप अपने दोस्तों को इनवाइट कर सकते है
Spotlite Se Paise Kaise Kamaye
* जब हम spotlite को रोज ओपन करेगे तो हमे ये apps पैसे देती है।
* हम इसमें अपने दोस्तों को इनवाइट करके भी पैसे कमा सकते है।
* इस apps में बहुत से टास्क भी होते है आप उनको पूरा करके भी पैसे कमा सकते है।
* आप इसमें अपने फॉलोवर्स को बढ़ाओ और अपनी पहचान बनाओ।
आप इस apps में नए दोस्त भी बना सकते है और उनसे चैट भी कर सकते है आप इसमें अपनी वीडियो भी अपलोड कर सकते है।
तो दोस्तों जिनका सपना है की वो सिंगिंग करें उनके लिए ये बेस्ट एप्प्स है आपको कैसी लगी ये जानकारी हमें कमेंट बॉक्स में बताए।