लिपस्टिक लगाने का सही तरीका क्या होता है आइये हम आपको बताते है

आज कल हर महिला लिपस्टिक लगाती है लेकिन उसका सही तरीका क्या है ये कोई नहीं जानता है इसलिए आज हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताने वाली हूं।

होठों का रखे ख्याल

Also Read – 

हफ्ते में कितनी बार शैम्पू करना चाहिए

होंठो पर किस करने से क्या होता है

हाथों को खूबसूरत कैसे बनाये

दोस्तों लिपस्टिक लगाने से पहले यदि आपके होठ रूखे है तो उनमे मॉस्चराइज़र का प्रयोग करें जिससे उनमें नमी बनी रहेगी और आपकी लिपस्टिक स्मूथ दिखेगी।

आउटलाइन से करें शुरुआत

दोस्तों लिपस्टिक लगाना भी एक आर्ट है जैसे हम किसी भी आर्ट में कलर भरने से पहले आउटलाइन बनाते है उसी तरह आप भी लिपस्टिक लगाने से पहले लिपस्टिक पेंसिल से आउटलाइन बना लें ये आपके आकर्षण को बढ़ाएगी और लिपस्टिक भी काफी समय तक टिकी रहेगी।

गहरी लगाए लिस्टिक

दोस्तों लिपस्टिक को डबल कोटिंग में लगाए जीससे वो ज्यादा आकर्षक दिखे।

अगर आप हमारे तरीके को अपनाकर लगाएंगे तो आप भी काफी खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगे जिसकी चर्चा काफी ज्यादा होगी आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *