करवाचौथ के दिन पति पत्नी को करना चाहिए ये काम
करवाचौथ के बारे में सभी जानते है फिर चाहे कोई भी हो ये एक प्रसिद्ध त्योहार है यह दिन विवाहित जोड़ी का होता है पत्नी अपने पति की लंबी उम्र और खुशियों के लिए निर्जल व्रत करती है यह पूरे एक दिन का सबसे कठिन व्रत होता है इस व्रत को पूर्ण तब ही माना जाता है जब पत्नी अपने पति और फिर चांद को देख कर पति के हाथों से पानी पीती है आइए जानते है इस बार 70 साल बाद करवाचौथ के महा सयोंग पर विवाहित जोड़ी को क्या करना चाहिए।
Also Read –
करवाचौथ पर सिंदूर लगाते समय ध्यान रखने वाली बातें
फर्श पर सोने से होती है यहाँ महिलाएं प्रेग्नेंट
● अपने विवाहित जोड़ी के सुख और दाम्पत्य जीवन मे खुशहाली के लिए दोनों को सुबह गणेश जी को गुड़ चढ़ाना चाहिए।
● यदि पति पत्नी में काफी लंबे समय से लड़ाई है तो झाड़ू के 2 सिंक ले कर एक उल्टा ओर एक सीधा रखें उसके बाद उसे नीले धागे से बांध कर घर के दक्षिण दिशा में रखें
● पत्नी चाहती है कि उसका पति सिर्फ उसे ही प्यार करे किसी ओर की तरफ नज़र भी न उठा के देखे तो पत्नी को लाल कागज पर सुनहरे पेन से अपने पति का नाम लिख कर लाल कपड़े में गोमती चक्र ओर पीली सरसो के साथ बांध कर घर के किसी कोने में रख दें फायदा पूरा मिलेगा।
अगर आप इन काम को जरूर करते है तो आपकी जोड़ी हमेशा खुशहाल रहेगी आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।