Corona उत्तर प्रदेश में कोविड के नए वेरिएंट ने ली एंट्री! बीजेपी के ये नेता हुए संक्रमित, जानिए क्या है नए लक्षण

Corona उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने एक बार फिर से एंट्री कर दी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पार्षद कोविड की चपेट में आए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर-

Coronavirus in UP : भारत में कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से अपना पैर पसार रहा है।

कोरोना को लेकर बड़ी बैठक, सभी राज्यों में किया अलर्ट जारी

Corona कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के साथ संक्रमण काफी तेजी से फैल रही है। देश में अबतक कोरोना के नए वैरिएंट के लगभग 21 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में भी बीजेपी के एक पार्षद कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। खबर के मुताबिक, गाजियाबाद के शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।

बता दें कि गाजियाबाद के पार्षद का बीते तीन दिनों पहले आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसका नतीजा 20 दिसंबर को आया, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। खबरों की माने तो कोरोना के नए वैरिएंट के मामले 3 राज्यों में सबसे अधिक आए हैं, जिसमें केरल, गोवा और महाराष्ट्र है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आया यह मामला चुनिंदा मामलों में से एक है।

Corona
Corona

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM बृजेश पाठक का कहना है कि इस नए वेरिएंट को लेकर अधिक घबराने की जरूरत नहीं, वे इस स्थिति से निपटने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। साथ ही जनता से आगृह किया है कि वे इस स्थिति में कोरोना से सुरक्षित रहने का प्रयास करें। साथ ही सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलों करें।

क्या थे पार्षद अमित के शुरुआत लक्षण?

प्राप्त खबरों के मुताबिक, पार्षत अमिक त्यागी को शुरुआत में हल्की खांसी और सर्दी की शिकायत हुई थी। इसके साथ ही वे एक डायबिटीज के मरीज हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही पार्षद की और उनके परिवारजनों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये आखिर पार्षद कैसे इस संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। साथ ही उनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top