bhim app

भीम ऐप्प से आधार नंबर पर पैसे कैसे ट्रांसफर करे

भीम ऐप्प से आधार नंबर पर पैसे कैसे ट्रांसफर करे

इंडिया में केशलेस transaction को बढ़ावा देने के लिए goverment of india ने भीम एप्प को लॉच किया है अब तक 1.5 करोड़ लोगों ने भीम एप्प यूज़ कर रहे है भीम एप्प आने वाले समय में बिना इंटरनेट के भी चल सकेंगे भीम एप्प से किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना आसान है आप आधार नंबर से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और कोड से पैसे ले सकते है।

bhim app

ऐसी बहुत सी ऐप है जो ट्रांसक्शन में आगे है लेकिन सब से ज़्यादा यही एप्प लोग यूज़ करते है ये ऐप बहुत फ़ास्ट काम करती है और ट्रस्ट करके हम इस एप्प को यूज़ कर सकते है।

आपको किसी का  bank account पता न हो और पैसे भेजने हो तो आप भीम एप्प से पैसे भेज सकते हो उसके लिए आपके पास आधार नंबर होना जरुरी है अगर किसी के पास UPI के लिए virtual payment address नहीं है तो उसके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

आधार से पैसे भेजने के लिए आपको bank account number IFSC code की जरुरत नही पड़ेगी।

* आप जिसे पैसे भेजने चाहते है उसका नंबर bank account से लिंक होना चाहिए।

* Privacy और security के कारण आधार नंबर डालने पर नाम शो नही होगा मतलब आपको सही आधार नंबर add करना है नहीं तो दूसरों के खाते में पैसे चले जायेंगे आपके पैसे बैंक अकाउंट से cut जाएंगे और वापस नही मिलेंगे।

पैसे कैसे ट्रांसफर करें

* सबसे पहले भीम ऐप को मोबाइल फ़ोन में open करे।

* Send money पर tap पर क्लिक करे।

* टॉप में राइट साइड में दिख रहे 3 dot (:) को tap करे।

* उन ऑप्शन में से आधार pay को सेलेक्ट करे।

* आप जिसको पैसे भेजना चाहते है उसका आधार नंबर लिखे।

* अब verify per tap करे आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करे।

*  आपको फिर से आधार नंबर दिखाई देगा आप फिर से चेक कर ले।

* अब आप जितने पैसे भेजना चाहते है वो अमाउंट लिखे।

* आप payment  क्यों करना चाहते है ये लिखें।

* अब सबसे लास्ट में pay buttom पर tap करें।

ऐसे आपका पेमेंट हो जायेगा notification आपको दिखाई देगा transation option में भी आप देख सकते है बहुत बार पेमेंट successfully या फिर pending में दिखाई देता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत बार server problem होती है इसलिए आप वेट करें ।

Also Read – weight kaise kam kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top