व्हाट्सअप वेब क्या है इसको कैसे यूज़ करते है
व्हाट्सअप वेब क्या है इसको कैसे यूज़ करते है
हैल्लो दोस्तों आप सब ने व्हाट्सप्प के बारे में तो सुना ही होगा ये भी व्हाट्सप्प का ही एक भाग है व्हाट्सप्प कुछ अलग लेकर आता है व्हाट्सप्प नए नए फीचर लेकर आता है और हम व्हाट्सअप को जल्दी से अपडेट करते हैं व्हाट्सअप वेब क्या है सब को जानना होता है जब कोई नयी ऐप आती है तो ये किस लिए काम आती है इससे हमें क्या फायदे मिल सकते हैं।
Whatsapp web एक ऐसा तरीका है जिससे आपके व्हाट्सअप को हैक किया जा सकता है और hackeres आपके व्हाट्सअप को हैक कर सकते है बहुत से लोग व्हाट्सअप इसलिए यूज़ करते हैं ताकि उनके काम आराम से हो जाये whatsapp web व्हाट्सअप का नया फीचर है व्हाट्सअप वेब computer या laptop में ही चलाया जा सकता है व्हाट्सअप के डिमांड को देख कर ही व्हाट्सअप वेब को लॉन्च किया गया है।
व्हाट्सअप वेब को कैसे यूज़ करते है
Whatsapp web को यूज़ करना इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हो whatsapp web यूज़ करने के लिए हमे बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है यदि आप whatsapp web यूज़ करना चाहते हो तो सबसे पहले अपना whatsapp update कर ले।
Whatsapp web आप सिर्फ latest web ब्राउज़र में ही यूज़ करें whatsapp web यूज़ करने से पहले आपके whatsapp पर मोबाइल नंबर पहले से ही कनेक्ट होना चाहिए तभी आपका व्हाट्सअप वेब काम करेगा whatsapp web में कोई भी sign up या sign in का ऑप्शन नही है
अगर आप लैपटॉप से व्हाट्सअप यूज़ कर रहे हो तो आपका मोबाइल का डाटा भी यूज़ होगा मोबाइल का डाटा अगर हम बंद करते हैं तो व्हाट्सअप का भी कनेक्ट बंद हो जायेगा कहना का मतलब ये है कि आपका लैपटॉप में जो व्हाट्सअप यूज़ कर रहे थे वो भी बंद हो जायेगा।
Whatsapp इतना पॉपुलर हो गया है कि हज़ारो एप्प्स होने के बाद भी व्हाट्सअप की एक अलग ही पहचान है अब व्हाट्सअप computer और phone दोनों जगह उपलब्ध हैं व्हाट्सअप अकाउंट का कंप्यूटर और लैपटॉप पर Extension है, जो डाटा ( Audio, Video, Image, Docs ) सेन्डर सेंड करता हैं वो पूरी तरह रिसीवर के फ़ोन और कंप्यूटर से Sync हो जाता है, और दोनों Device पर एक साथ Use कर सकते हैं।
हम व्हाट्सअप पर अगर कुछ सेंड करते है तो वो व्हाट्सअप web पर सेंड हो जायेगा।
व्हाट्सअप वेब के लिए क्या क्या चाहिए
* व्हाट्सअप के लिए हमारे पास व्हाट्सअप अकाउंट होना चाहिए।
* मोबाइल और कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
* कंप्यूटर में chrome ब्राउज़र ,opera mini जैसे ब्राउज़र लेटेस्ट version में अपडेट होना चाहिए।
व्हाट्सअप वेब कैसे स्टार्ट करें
* अपने कंप्यूटर में web.whatsapp.com को सर्च करे।
* अपने मोबाइल में व्हाट्सअप ओपन करे।
* अब एंड्राइड चैट स्क्रीन के मेनू व्हाट्सअप वेब पर जाये।
* नोकिया S60 और विंडोज फ़ोन मेनू व्हाट्सअप वेब पर जायेI
* मोबाइल पर सेटिंग व्हाट्सअप वेब पर जाये।
* ब्लैकबेरी 10 पर स्क्रीन को ऊपर से निकगे स्वाइप करे व्हाट्सअप वेब पर जाये।
* नोकिया S40 पर स्क्रीन को नीचे से ऊपर स्वाइप करें व्हाट्सअप वेब पर जाये।
* अपने कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर QR Code को अपने फ़ोन से स्कैन करें।
* अपने लॉगिन कंप्यूटर को देखने के लिए या किसी एक्टिव वेब सेशन लॉगआउट करने के लिए अपने फ़ोन से व्हाट्सअप वेब पर जाये।
व्हाट्सअप वेब काफी useful है और आप इसको जरूर यूज़ करके देखें।
Also Read –bhim app
this is a very very use full information thanks for sharing
Thank you sir
Mam You have written this article in such a simple language that anyone can understand it easily.mam i have searched many topic I see that your website always comes first. that is your hardwork or patience which will you give that results
Thank you sir
very helpful information sharing thanks
Thank you sir