अमीर नही बनते वो लोग जो करते है ऐसे काम
हेल्लो दोस्तों क्या अपने कभी सोचा है कि हम जितने भी काम करते है वो सब सही होते है हर इंसान अपने रोजमर्रा के जीवन में कई काम करता है कुछ जरुरी होते हैं तो कुछ वो शौक या पसंद के आधार पर करता है पर क्या आपको पता है की कुछ काम व्यक्ति को कभी नहीं करने चाहिए इन कामो को करने वाले लोग कभी अमीर नहीं बन सकते हैं शास्त्रों के अनुसार कुछ कामो को करना घर में धन के रास्तों को बंद कर देता है आज की पोस्ट में हम आपको इन्ही कामो के बारे में बताने वाली हूं।
Also Read –
क्या आप बच्चो का वजन कम है तो खिलायो ये
मेथी के दाने खाने से दूर होती है ये बीमारियां
भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये
रात को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए शास्त्रों एक अनुसार रात में झाड़ू लगाने से घर में धन आने के रास्तें संकीर्ण हो जाते हैं और घर में बीमारियां बढ़ सकती हैं रात में झाड़ू लगाना दुर्भाग्य को बुलाता है और घर में नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव को भी बढ़ाता है।
रात में नाख़ून काटना या शेविंग या बाल कटवाना वर्जित है ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता है और घर में दरिद्रता आती हैं इसलिए रात में नाख़ून काटने या शेविंग करने से बचना चाहिए।रात में नाख़ून काटना शारीरिक कष्ट या मानसिक विकारो को जन्म दे सकता है।
वे लोग जो स्त्री की इज्जत नहीं करते हैं और उनका तिरस्कार करते हैं ऐसे लोगों के घर में कभी भी लक्ष्मी एक वास नहीं होता है और हमेशा दरिद्रता बनी रहती हैं स्त्री को शास्त्रों में देवी का स्वरुप बताया गया है इसलिए जिस घर में उनका अपमान होता है वहां द्ररिदता बढ़ती है।
कभी भी झाड़ू कही बाहर नही रखनी चाहिए झाड़ू को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए।
आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।