अब कराए 7 रुपये का रिचार्ज और पाये अपने मनपसंद चैनल
जैसा कि सभी जानते है कि dth का प्लान आ गए है फरवरी की शुरुआत में ही ट्राई के नए नियम लागू हो चुके हैं अब आपको अपने टीवी चैनलों का चुनाव स्वयं करना होगा और उसके अनुसार पैक रिचार्ज कराना होगा यह नियम सभी के लिए अनिवार्य है जो ग्राहक ऐसे नहीं करेंगे उनके कनेक्शन पर बेसिक पैक लागू हो जाएगा ग्राहकों के इंट्रेस्ट और सुविधा को ध्यान में रखते हुए टाटा स्काय, एयरटेल, डीटीएच जैसे अन्य ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनियों ने अपने पैक पेश किए हैं टाटा स्काय ने 14 रीजनल पैक बनाए हैं जिसकी शुरुआत 7 रुपए से हो रही है ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार पैक का चुनाव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े –
दो सिम रखने वाले के लिए आई परेशानी
जल्द भरे ये फॉर्म और हर बेटी को मिलेंगे 50 रुपये
टाटा स्काय द्वारा बनाए पैक
● गुजराती लैंग्वेज पैक इसकी कीमत है 7 रुपए मासिक। इसमें कुल 4चैनल मिलेंगे।
● तमिल लैंग्वेज पैक इसकी कीमत है 114 रुपए मासिक। इसमें कुल 24 चैनल शामिल किए हैं।
● तमिल लैंग्वेज मिनी पैक इसकी कीमत है 71 रुपए मासिक और इसमें 8चैनल मिलेंगे।
● तेलगु लैंग्वेज पैक इसकी कीमत है 136 रुपए मासिक। इसमें 21 चैनल दिखाए जाएंगे।
● तेलगु लैंग्वेज पैक इसकी कीमत है 87 रुपए मासिक। इसमें मात्र 5चैनल मिलेंगे।
● कन्नड़ लैंग्वेज पैक जिसकी कीमत है 115 रुपए मासिक। इसमें आपको 14 चैनल मिलेंगे।
● कन्नड़ लैंग्वेज मिनी पैक इसकी कीमत है 86 रुपए मासिक। इसमें कुल 7 चैनल मिलेंगे।
● मलयालम लैंग्वेज पैक जो कि केवल 70 रुपए का है। इसमें आपको 10 चैनल दिए जाएंगे।
● मलयालम लैंग्वेज मिनी पैक। इसमें 54 रुपए मासिक में 5 चैनल मिलेंगे।
● बंगाली लैंग्वेज पैक। इसमें 67 रुपए मासिक में 8 चैनल मिलेंगे।
● बंगाली लैंग्वेज मिनी पैक। इसमें 42 रुपए मासिक में 6 चैनल मिलेंगे।
● उडिया लैंग्वेज पैक जिसमें 47 रुपए में 8 चैनल दिए जाएंगे।
● मराठी लैंग्वेज पैक। इसमें 53 रुपए मासिक में 8 चैनल दिए जाएंगे।
● मराठी लैंग्वेज मिनी पैक जो कि 45 रुपए का है। इसमें 5चैनल मिलेंगे।
ट्राई का कहना है कि 154 रुपए मासिक में 100 फ्री टू एयर चैनल उपलब्ध कराए जा रहे हैं यदि आप 100 चैनल के बाद कोई अन्य चैनल चुनते हैं तो उसके लिए अलग से फीस देनी होगी जो चैनल या पैक चुनेंगे उसका भी चार्ज अलग से देना होगा।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।