Whatsapp में आ रहे है ये नए फीचर्स , चैटिंग में मिलेगा और भी फायदा

Whatsapp को लेकर सामने एक नई चर्चा आ रही है Whatsapp हमेशा लोगो को बहुत कुछ नया देने की कोशिस करती है। यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए ये नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है कंपनी अभी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है. इन फीचर्स से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस और भी मजेदार हो जाएगा ये फीचर्स जल्द हमें WhatsApp में देखने को मिल सकते हैं।

Whatsapp
Whatsapp

फोटो एडिटर

WhatsApp इन-ऐप फोटो एडिटर ऐप लाने पर भी काम कर रहा है कंपनी ने इस पीचर को ऑफिशियली अनाउंस भी किया है कंपनी ने कहा है ये WhatsApp web के लिए फोटो एडिटर टूल लाने पर काम कर रही है।

Pm kisan खुशखबरी अब किसानों को मिलेंगे 36000 रुपये

मैसेज डिलीट करने के लिए टाइम लिमिट

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि WhatsApp यूजर्स के लिए मैसेज डिलीट करने का टाइम लिमिट को चेंज करने वाला है अभी WhatsApp 1 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकेंड तक भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन देता है  WABetaInfo के अनुसार कंपनी इसे बढ़ाकर 7 दिन तक कर सकती है।

लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो के लिए प्राइवेसी सेटिंग

WhatsApp एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है इस फीचर से यूजर्स किसी स्पेसिपिक कॉन्टैक्ट से अपनी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और स्टेटस को हाइड कर सकते हैं इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड और आईओएस के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

स्टिकर मेकर

WhatsApp web के लिए कंपनी ने अभी स्टिकर मेकर टूल जारी किया है अब रिपोर्ट आ रही है ये फीतर मोबाइल ऐप के लिए भी आने वाला है अभी वॉट्सऐप पर स्टिकर सेंड करने के लिए प्री-लोडेड स्टिकर या किसी थर्ड पार्टी ऐप का यूज करना होगा।

ऑडियो मैसेज के लिए प्लेबैक कंट्रोल

WhatsApp जल्द यूजर्स को ऑडियो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल करने का फीचर दे सकता है इससे यूजर्स ऑडियो मैसेज या वॉयस नोट्स की प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top