Vivo X100 Pro and Vivo X100 Comparison

Vivo X100 Pro 5g Phone Buy Emi/फोन को घर लाये 2625 रुपये मे

क्या आप एक ऑल-राउंडर flagship smartphone खोज रहे हैं? तो फिर आप सही जगह पर हैं. तो आपको वीवो के X100pro स्मार्टफोन पर यह लेख पढ़ना होगा आपको वीवो के X100pro स्मार्टफोन पर हमारा लेख पढ़ना होगा। हमने इस फोन के हर पहलू को विस्तार से लिखा है और यदि आप इस लेख को पढ़े बिना फोन खरीदते हैं तो आप कुछ जानकारी से चूक सकते हैं| Vivo X100 Pro 5G Vivo ने अपना 5G फोन आज लॉन्च कर दिया है। इस फोन मे 5400 mAh की जोरदार बैटरी दी गई है। इसके इस को चार्ज करने के लिए 100W का सुपर फार्स्ट चार्जर दिया गया है। इस फोन मे 50MP के 3 ट्रिपल कैमरे दिये गये है। जो 8k वीडियो रिकॉडिंग शानदार क्वालिटी मे कर सकते है।

इसके साथ हि फ़्रंड मे 32MP का कैमरा दिया गया है। वीवो  X100 में 2 वेरिएंट पेश किए गए हैं, जिसमें 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल हैं वहीं, वीवो  X100 Pro में केवल एक ही वेरिएंट-16GB+512GB खरीदा जा सकता है ये तीनों ही मॉडल 5G को स्पोर्ट करते हैं स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए हैंडसेट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo X100 सीरीज को लॉन्च किया है, यहां दोनों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Vivo X100 Pro placed in middle of a beautiful black night sky background
Vivo X100 Pro

आखिर Vivo X100 Processor में हमें क्या क्या फीचर्स मिलते है।

Vivo X100 Processor:

Vivo X100 Pro and Vivo X100 Comparison

डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और ये Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

Vivo X100 Pro Processor:

ये फोन भी MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo X100 Battery:

इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है चार्जिंग के लिए यूजर 120W के फास्ट चार्जर का यूज कर सकते हैं। इसका बैटरी लाइफ काफी अच्छी देखने को मिलेगी क्योंकि 5000mAh बैटरी है।

Vivo X100 Pro Battery:

फोन में 5400mAh की बैटरी और 100W का फास्ट चार्जर की पेशकश हुई है। इसकी भी बैटरी लाइफ और भी ज्यादा बेहतर होगी क्योंकि 5400 mAH की बैटरी है।

Vivo X100 Display:

6.78 इंच के साथ ग्राहक 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिस्प्ले का मजा उठा सकते हैं।

Vivo X100 Pro Display:

इस डिवाइस में भी 6.78 इंच 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिसप्ले पेश किया गया है।

Vivo X100 Camera:

बैक कैमरा में 50MP का मैन, 50MP का वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा पेश किया गया है वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा देखने को मिलता है।

Vivo X100 Pro Camera:

रियर कैमरा 50MP मैन, 50MP wide-angle AF और का टेलीफोटो कैमरा 50MP का है वहीं, फ्रंट 32MP का है।

Vivo X100 Colour:

Stargaze Blue और Asteroid Black, आपको डिवाइस में ये दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। ये कलर काफी चलने वाले है। जिनको काफी पसंद किया जाता है।

Vivo X100 Pro Colour:

डिवाइस में सिर्फ एक कलर-Asteroid Black देखने को मिलता है। लेकिन तब भी मार्केट में काफी देखने को मिलेगा।

Vivo X100 Price In India:

12GB+256GB की कीमत ₹63,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹69,999 है।

Vivo X100 Pro Price In India:

फोन में केवल एक ही वेरिएंट है 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है।

Vivo X100 Pro Price In India:

फोन में केवल एक ही वेरिएंट है 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है।

वीवो  X100 Pro 5G Phone Launch in India वीवो  X100 Pro 5G फोन भारत में 5 जनवरी 2024 को लॉन्च हो गया है। इस फोन को वीवो सर्विस सेंटर और वीवो स्टोर के साथ फ्लिपकार्ट पर भी यह फोन अवेलेबल है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को आसानी से ऑर्डर कर घर मंगवा सकते है।

Also Read :
भारत के latest High-Performance इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex के बारे में सब कुछ जानें | A Comprehensive Look Through of Ather 450 Apex.

वीवो  X100 Pro 5G Phone Buy EMIइस वीवो  X100 Pro 5G फोन की MRP 96999 है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 89999 लॉन्चिंग ऑफर में मिल रहा है। उसके साथ इस फोन को फ्लिपकार्ट से बाय करने पर बैंक डिस्काउंट 8999 मिल जाता है। अगर आप अपने फोन को एक्सचेंज करवाते हैं तो उसमें भी 10000 डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। और अगर एक्सचेंज करवाते हैं तो इसमें एडिशनल 8000 डिस्काउंट मिल जाता है।

इन सब डिस्काउंट के बाद इस फोन की नेट प्राइस 63000 रुपये रह जाती है। और इसको EMI पर buy करते है। तो हर महीने ₹2625 की ईएमआई आएगी। जो 24 महीनो के लिए रहेगी।

दोस्तों आपको कैसा लगे ये स्मार्टफोन हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Vivo X100 Series Launch: 120W चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 64MP पोट्रेट कैमरा के साथ लॉन्च हुई वीवो की ये फ्लैगशिप सीरीज, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top