Smartphone को यूज़ करने पर यूज़र्स को हो रही है दिक्कतें
Smartphone आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है जिससे यूज़र्स को हो रही है दिक्कतें One Plus 7 pro एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो कुछ दिन पहले ही लांच हुआ था और इस फोन के प्रति लोगों में ऐसी दीवानगी है कि लोगों ने इसे खरीद लिया लेकिन अब इस स्मार्टफोन में बड़ी दिक्कत आ रही है जिससे इसके यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस फोन के यूजर्स को रैंडम शटडाउन की परेशानी झेलनी पड़ रही है यह परेशानी फिलहाल कुछ यूजर्स को आ रही है यूजर्स को फोन अपने आप ही रिबूट हो जाता है।
इस मामले में OnePlus कम्यूनिटी फोरम में एक द्वारा किए गए पोस्ट में यूजर ने लिखा है, “मेरा OP 7 Pro एक समय पर पूरा ही बंद हो गया था फोन बंद होने से पहले मैंने वाई-फाई हॉटस्पॉट ओपन किया था। इसके बाद फोन हैंग हुआ और अपने आप ही रिबूट हो गया। इसके बाद फोन अपने आप ऑन हुआ और दोबारा हैंग हो गया।
इस फोरम में एक ही पोस्ट पर करीब 100 शिकायतें देखी गई हैं वहीं, OnePlus 7 Pro यूजर्स ने दावा किया है कि ये परेशानी फोन को बूट करने से कुछ समय के लिए ठीक हो रही है इसके लिए उन्हें पावर बटन और वाल्यूम अप की को एक साथ प्रेस कर फास्टबूट करना होता है।
आपको बता दें कि इस फोन को हाल ही में सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है यह अपडेट OxygenOS 9.5.9 है इसके तहत कुछ परफॉरमेंस इम्प्रूव्मेंट्स के साथ बग फिक्स किए गए हैं साथ ही कुछ नए फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं इसे OnePlus 7 Pro को मिला अब तक का सबसे बड़ा अपडेट कहा जा सकता है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।