OTT

OTT The Weekly: Killer Soup ही नहीं ये फिल्में भी हैं डार्क कॉमेडी और रोमांस से भरपूर, OTT पर देखते ही हिल जायेगा दिमाग

OTT The Killer Soup द किलर सूप एक डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो स्वाति शेट्टी (कोंकणा सेन शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है। स्वाति अपने पति, प्रभाकर की जगह अपने बॉयफ्रेंड उमेश को लाने की साजिश रचती है।यह सीरीज आज OTT नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी डार्क ह्यूमर के शौकीन हैं, तो OTT प्लेटफॉर्म पर इसकी भरमार है।

OTT ‘किलर सूप’ की कहानी में एक महत्वाकांक्षी महिला शेफ है, जिसे एक रेस्‍टोरेंट खोलना है। लेकिन अफसोस कि उसमें टैलेंज जरा कम है। एक हत्या की साजिश है, जो विफल हो जाती है। इस कारण एक नई साजिश बुनी जाती है। वह अपने पति की जगह अपने प्रेमी को ले आती है। एक गहरा राज है, जिसे वह छुपाती है। इस कहानी में एक लोकल इंस्‍पेक्‍टर है, जो जांच में जुटा है और तब तक सांस नहीं लेगा, जब तक मामले की तह ना पहुंचे और सारे रहस्‍य ना सुलझा ले।

आज हम आपको ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हंसी के साथ आपका दिमाग भी झन्ना कर रख देंगी।OTT लिपस्टिक अंडर माय बुर्काइस फिल्म में चार अलग-अलग महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। जो कि समाज के बने हुए रुढ़िवादी नियमों को तोड़ते हुए खुलकर जीना चाहती हैं। इस फिल्म में रत्ना पाठक, कोंकणा सेन, अहाना कुमरा और सोनल झा हैं।

OTT

OTT डार्लिंग्स

इस लिस्ट में पहला नाम आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का आता है। आलिया की यह फिल्म घरेलू ह‍िंसा जैसे व‍िषय पर आधारित है। फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप OTT नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।डार्लिंग्स में घरेलू हिंसा के मुद्दे को शानदार तरीके से पेश किया गया है. एक पति जिसे बाहरी दुनिया में सिर्फ दुतकारा जाता है!

OTT जाने भी दो यारों

OTT बेहतरीन डार्क कॉमेडी फिल्म की बात करें तो इसका नाम टॉप पर लिया जाएगा। कुंदन शाह की इस फिल्म में भ्रष्टाचार, राजनीति, मीडिया और बिजनेस पर बात की गई है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, सतीश शाह, पंकज कपूर आदि नजर आए हैं।12 अगस्त 1983 में आई कुंदन शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप जितनी बार देखें मन नहीं भरेगा आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी मशहूर है अगर आप इस फिल्म को अब तक नहीं देख पाए हैं, तो आप इस अमेजन प्राइम वीडियो पर पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं!

OTT अंधाधुन

OTT आयुष्मान खुराना की यह फिल्म काफी सस्पेंस से भरी है। इस फिल्म में वह पियानो बजाता है और अंधा होने का नाटक भी करता है। दरअसल वह एक हत्या देख लेता है, जिसके बाद वह मुसीबत में फंस जाता है। फिल्म में आखिरी तक आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा।ड्रीम 2 से पहले भी आयुष्मान खुराना ने अपनी एक फिल्म के सीक्वल में काम किया था

कई लोग आज भी उनकी डेब्यू फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) का सीक्वल देखना चाहते हैं. मगर आयुष्मान की नजर में अंधाधुन ऐसी फिल्म है, जिसका सीक्वल बनना चाहिए. क्या डायरेक्टर उनकी बात मानेंगेॽ

OTT पीपली लाइव

OTT पीपली लाइव फिल्म फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में किसानों की माली हालत और आत्महत्या पर फोकस किया गया था। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को 83वें ऑस्कर के लिए भी चुना गया था।

‘पीपली लाइव जैसी कहानी पर फिल्म बनाना एक बड़ा आर्थिक जोखिम लेना था लेकिन हिन्दी फिल्मों के सफल अभिनेता और प्रोड्यूसर आमिर खान ने ये बीड़ा उठाया उन्होने ही अनुषा से कहा कि चूंकि वे इस कहानी की जटिलता को इतनी अच्छी तरह से जानती हैं!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है यहां यह बताना जरूरी है कि www.askinhindi.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Bageshwar Dham Kahan Hain Bageshwar Dham Sarkar

Peepli Live: किसानों और ग्रामीण भारत के मुद्दों को दिलचस्प अंदाज में दिखाती एक जरूरी फिल्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top