Network Marketing

Network Marketing Kya Hain/ Network Marketing Ka Future 2024

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग इस शब्द को आप सभी ने सुना होगा और आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग होती क्या है।और यह सिस्टम कैसे काम करता है और नेटवर्क मार्केटिंग इतनी तेज़ी से क्यों बड़ रही है।

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को अलग अलग एजेंसिया और अलग अलग लोग इसे डायरेक्ट सेल्लिंग, व्यक्तिगत फ्रेंचाइजिंगएवं कंस्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम कहते हैं। इस सिस्टम में उत्पादों या सेवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन उपभोग्ताओ केनेटवर्क के ज़रिये होता हैं। इसमें जब उपभोगक्ता उत्पाद का इस्तेमाल कर संतुष्ट हो जाते है तो वह अन्य लोगों को भीइसे प्रयोग करने की सलाह देता हैं।

Network Marketing कुछ लोग उसे सीरीयस बिज़नेस के रूप में लेकर डिस्ट्रब्युटर्स बनकर काम करना शुरू कर देते हैं, जबकि दूसरे लोग उप्भोक्ता ही बने रहते हैं।नेटवर्क मार्केटिंग या डाइरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस अमेरिका में करीब सन 1930 में शुरू हुआ और अपने विभिन्न गुणों एवंलाभ के कारण धीरे-धीरे सारे संसार में फैल गया।

Network Marketing FICCI ने 5 दिसम्बर 2017 को ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस इन इंडिया नामक एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमे बताया गया है कि विश्व भर में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री ने वर्ष 2016 में 18356 करोड़ अमेरिकी डॉलर्स का करोवार किया और पुरे विश्व में करीब 10.7 करोड़ डायरेक्ट विक्रेताओं को पार्ट टाइम रोजगार दिया। दुनिया के 10 प्रमुख देश जहा डायरेक्ट सेल्लिंग का कारोबार सबसे सबसे ज्यादा होता है – अमेरिका,चीन, जापान, कोरिया, ब्राज़ील, जर्मनी, मेक्सिको, फ्रांस, मलेशिया, और यूको हैं। दुनिया के कुल डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस का 78% इन देशो में फैला हुआ हैं और कुल बिज़नेस का 93% हिस्सा ऊपर के 23 बड़े देशो से आता हैं।


What Is Network Marketing (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है हिंदी में)
What Is Network Marketing (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है हिंदी में)

Network Marketing Kya Hain ?
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?


Network marketing :- नेटवर्क मार्केटिंग इस शब्द को आप सभी ने सुना होगा और आप भी जानना चाहते होंगे की आखिर नेटवर्क मार्केटिंग होती क्या है।और यह सिस्टम कैसे काम करता है और नेटवर्क मार्केटिंग इतनी तेज़ी से क्यों बड़ रही है।

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को अलग अलग एजेंसिया और अलग अलग लोग इसे डायरेक्ट सेल्लिंग, व्यक्तिगत फ्रेंचाइजिंगएवं कंस्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम कहते हैं। इस सिस्टम में उत्पादों या सेवाओं का डिस्ट्रीब्यूशन उपभोग्ताओ केनेटवर्क के ज़रिये होता हैं। इसमें जब उपभोगक्ता उत्पाद का इस्तेमाल कर संतुष्ट हो जाते है तो वह अन्य लोगों को भीइसे प्रयोग करने की सलाह देता हैं। कुछ लोग उसे सीरीयस बिज़नेस के रूप में लेकर डिस्ट्रब्युटर्स बनकर काम करना शुरू कर देते हैं, जबकि दूसरे लोग उप्भोक्ता ही बने रहते हैं।

मिलरहाहै सालका बहुत बड़ा छूट Redmi A2 मोबाइल में! आपको मिलताहै 5000mAh का बड़ा battery भी.

Network Marketing Ka Itihaas ( नेटवर्क मार्केटिंग इतिहास )

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग या डाइरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस अमेरिका में करीब सन 1930 में शुरू हुआ और अपने विभिन्न गुणों एवंलाभ के कारण धीरे-धीरे सारे संसार में फैल गया। FICCI ने 5 दिसम्बर 2017 को ईज ऑफ डुइंग बिज़नेस इन इंडिया नामक एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमे बताया गया है कि विश्व भर में डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री ने वर्ष 2016 में 18356 करोड़ अमेरिकी डॉलर्स का करोवार किया और पुरे विश्व में करीब 10.7 करोड़ डायरेक्ट विक्रेताओं को पार्ट टाइम रोजगार दिया।

दुनिया के 10 प्रमुख देश जहा डायरेक्ट सेल्लिंग का कारोबार सबसे सबसे ज्यादा होता है – अमेरिका,चीन, जापान, कोरिया, ब्राज़ील, जर्मनी, मेक्सिको, फ्रांस, मलेशिया, और यूको हैं। दुनिया के कुल डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस का 78% इन देशो में फैला हुआ हैं और कुल बिज़नेस का 93% हिस्सा ऊपर के 23 बड़े देशो से आता हैं।

Network Marketing Ke Fayde ( नेटवर्क मार्केटिंग फ़ायदे )

  • अतिरिक्त आय एवं आय का दूसरा स्त्रोत
  • आर्थिक स्वतन्त्रा एवं आमिर होना
  • परिवार की आनेवाली पीढ़ीयो की सुरक्षा
  • अपना बॉस स्वयं होना
  • अपने सपनो का मालिक या बांग्ला बनाना
  • आलिशान कारों को खरीदना
  • आलिशान अंतरराष्ट्रीय छुट्टियाँ
  • पब्लिक स्पीकिंग और स्टेज में मौजूदगी के अवसर
  • नाम और पहचान / प्रतिष्ठित व्यक्ति बनना
  • अपने पसंद की लाइफ स्टाइल
  • आपका अपना व्यक्तिगत विकास और व्यक्तित्व में निखार
  • एक अच्छे समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना
  • जल्दी रिटारमेंट
  • परिवार के साथ बहुमूल्य समय बिताना
  • अपने शोक को पूरा कर पाने की स्वतन्त्रता एवं लचीलापन
  • नए लोगो से मिलना और नया सामाजिक सर्कल विकसित करना
  • दूसरो की मदद करना
  • वाहक में नेटवर्क मार्केटिंग (Network marketing as an carrier)

 Network Marketing Ke Niyam ( नेटवर्क मार्केटिंग के नियम )

1-इसमें सीरियस व धैर्य से कार्य करें?

किसी भी कार्य में एक दम सफलता नहीं मिलती है उसके पीछे धैर्य व निरन्तर प्रयास लगन होती है यानि आपने इस बिज़नेस को अभी अभी ज्वाइन किया है तो इस बिज़नेस को सीरियस होने के साथ जल्दबाज़ी के साथ काम को नहीं करना है ओर परिणाम नहीं देखने है|

साथ ही कभी काम में सफल ना हुए तो निराश नकारात्मक सोच को नहीं आने देना है कुछ लोग नये होते है वे बिज़नेस को विकल्प के रूप में देखते है देख लेता हू कुछ दिन करुगा सफल हुआ तो ठीक है जॉब में काम कर ही रहा हू एसी मनोविर्ति इंसान को सफल नहीं होने देती है आपको धैर्य रखना है इस काम में सफलता समय के साथ मिलती है|

2- अपने अपलाइन ओर डाउनलाइन को सम्मान देना है?

आपको इस बिज़नेस में सफलता पानी है तो तो इस बिज़नेस में कभी भी आपको अपने सीनियर अपलाइन की कोई बुराई नहीं करनी है अपने डाउनलाइन के सामने बिलकुल भी नहीं करनी है इससे आप सफल कभी नहीं होंगे|

आपको सदैव दोनों को सम्मान की दृष्टि से देखना है ये बिज़नेस डुप्लीकेशन पर भी काम करता है जैसे आचरण आप डाउनलाइन के साथ करेंगे वैसा ही डाउनलाइन अन्य के साथ भी करेगा सिखाएगा तो ऐसा करने से बचना है|

3- सोशल मीडिया पर ब्रांड बने?

आज के समय में व्यापार को लम्बे स्तर पर लेकर जाना है तो आपको सोशल मीडिया में आना ही पड़ेगा अपना ब्रांड विकसित करना होगा यदि ऐसा ना हुआ तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप कोई भी लीड को जनरेट करने में असमर्थ रहेंगे|

4- निरंतरता के साथ काम करें?

कहते है ना रोजाना एक कार्य को लगातार करते रहते है तो आप उस काम में परफेक्ट हो जाते है ओर अधिक निपुण भी हो जाते है जैसे सेल्स को क्लोज करना, अप्प्रोच करना m, फॉलो अप करना, लिस्ट बनाना, आदि प्लान दिखाना भी शामिल है|

ये सभी कार्य को निरंतरता से करते है तो आप जल्दी ही इस बिज़नेस में विजय पाएंगे आप खुद भी निरंतर इस कार्य को करें साथ ही अपनी टीम से भी करवाये ऐसा करने से आपकी टीम में एक हौसला पैदा होगा|

5- हमेशा एक्टिव रहे?

ये ज़रूरी है अगर आप नेटवर्किंग मार्केटिंग में आये है तो आपको हर दम हर चीज से एक्टिव रहना चाहिए साथ ही टीम को देखना कार्य करवाना इसके आलावा नये नये लोगो को सीखना, मार्गदर्शन करना उनका आत्मविश्वास बढ़ाना शामिल है ये तभी संभव होगा जब आप एक्टिव रहते है और सकारात्मक सोच वाली प्रवृति के है|

6- परिणामो के लिए धैर्य रखे?

यूँ कहिये किसी कार्य को आज ही शुरू किया और परिणाम पहले ही दिन से प्राप्त होने लगे ये संभव नहीं है आपको हमेशा काम करना है, मेहनत करनी है और परिणामो के लिए धैर्य रखना चाहिए और धैर्य से लक्ष्य की ओर प्रगति करनी है|

7- नेटवर्क मार्किट इवेंट में हिस्सा ले?

आपको इवेंट नये नये लोगो से मिलने का अवसर देता है और साथ ही व्यापार को प्रमोट भी करता है ऑफलाइन नेटवर्क इवेंट में शामिल होना चाहिए साथ इवेंट जो हो रहे है होने वाले है उन पर ध्यान दे|

8-सकारात्मक सोच वाले बने?

किसी भी कार्य में सफलता पाने में सकारात्मक बुद्धि का होना आवशयक है तो इसलिए इस नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस भी सकारात्मक रहना है यदि किसी ने प्लान नहीं लिया तो निराश नहीं होना है अगले दिन प्रयास करें|

Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम वैसे तो सभी के बहुत अच्छा है लेकिन अगर आप सोच रहे है की नेटवर्क मार्केटिंग को कर्रिएर के रूप में लिया जाये या नहीं। तो ये बहुत ही अच्छा सवाल हे जो अकसर लोगो के मन में चलता रहता है। जो भी व्यक्ति इस इंडस्ट्री को ज्वाइन करता है वह सबसे पहले यही सोचता हे की क्या इससे में अपनी लाइफस्टाइल बदल पाउँगा और क्या मुझे इसमें सफलता मिलेगी।

तो में आपको बता दू की नेटवर्क मार्केटिंग कर्रिएर के रूप में एक बेस्ट ऑप्शन है क्योकि इससे ज्यादा पाक और खूबसूरत बिज़नेस आपको कही नहीं मिलेगा जहा लोग आपकी मदद करने के लिए हर पल तैयार रहते है।

goverment marketpalace

Network Marketing बिज़नेस वही लोग कर पते हे जो लोग इस सिस्टम को अपना अच्छा समय देते है और इस सिस्टम के साथ टिके रहते है क्योकि इस बिज़नेस में समय लगता है यह बिज़नेस रातो रात खड़ा नहीं किया जा सकता इस बिज़नेस में सक्सेसफुल होने के लिए आपको वक्त देना होगा। तो जो लोग अभी इस बिज़नेस में नए है या जो इसे अभी ज्वाइन करने का सोच रहे है तो ये बिज़नेस आपके सभी के लिए बिलकुल सही बिज़नेस है।

यहाँ पर आप अपनी ज़िंदगी को जैसे चाहो वैसे बदल सकते हो आप यहाँ पर एक अच्छे इंसान बन सकते हो और अपने सभी सपनो को भी पूरा कर सकते हो। तो मुझे लगता है की आप सभी लोगो को अपना जवाब मिल गया होगा की नेटवर्क मार्केटिंग एक कर्रिएर के रुओ में केसा है तो आप बिलकुल इस बिज़नेस को अस ऐ कर्रिएर ले सकते है और अपनी लाइफस्टाइल को भी बदल सकते हैं।

Network Marketing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top