LPG गैस: बढ़ती हुई कीमतों से बिगड़ गया बजट , नई कीमत जानें

LPG Gas दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बीते कुछ महीनों से मंहगाई दर में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में इस बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए पहले से अधिक रकम देनी पड़ेगी।

LPG Gas
LPG Gas

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वेबसाइट के मुताबिक, दिसंबर के लिए गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी(LPG) सिलेंडर के दाम दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम), कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये हो गए है। वहीं इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने एक दिसंबर 2020 को वाणिज्यिक मतलब की कॉमर्शियल उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि की थी।

रसोई गैस के नए दामों की घोषणा

गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में दिसंबर माह के लिए रसोई गैस के नए दामों की घोषणा की थी।

इन कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया था। लेकिन आज एकदम से दाम बढ़ गए। वहीं दो दिन पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

ऐसे में दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी(LPG) रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1,241 रुपये से बढ़कर 1,296 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1,296 रुपये से बढ़कर 1,351.50 रुपये पर आ गई है। यहां पर 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है।

55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी

साथ ही मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी हुई है।

वहीं चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। यहां पर कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। जिससे यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम 610 रुपये है। इन बदलते दामों से उपभोक्ताओं की जेब पर खासा असर हुआ है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *