जानिए गुड़गांव की शीतला माता से जुडी हुई कुछ बातें

शीतला माता को सभी जानते है लेकिन एक शीतला माता जो गुड़गांव में है आज हम उसके बारे में बात करेंगे हरियाणा राज्य के गुड़गाँव में स्थित माँ शीतला मंदिर के विषय मे जानेंगे माता शीतला के इस धाम की हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान तथा दिल्ली में बहुत मान्यता है समान्यतः गुड़गाँव को मेट्रो सिटी, ऊँची ऊँची बिल्डिंगों के लिए जानते हैं लेकिन गुड़गाँव का अस्तित्व माँ शीतला से जुड़ा हुआ है आइये जानते हैं माता शीतला तथा माता के इस मंदिर के विषय में।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

भाग्य उदय होने से पहले मिलते है संकेत

6 साल में बदलने वाली है इन राशि की किस्मत

घर का डस्टबीन कही यही तो नहीं रखा है

माँ शीतला के विषय मे जानकारी

सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि माता शीतला कौन हैं माता शीतला आदि शक्ति माँ दुर्गा का ही एक रूप है जो कि माता ने अपने भक्तों के रोग शोक दूर करने के लिए धारण किया था माता शीतला का वाहन एक गदर्भ है, माँ के एक हाथ मे झाड़ू तथा दूसरे हाथ में सुप है माँ झाड़ू से रोग और दुख दारिद्र्य झाड़कर सुप में भरकर दूर कर देती है माता का यह मंदिर मुख्यतः माता कृपी को समर्पित है जो गुरु द्रोणाचार्य की पत्नी थी पांडवो ने यह नगर गुरु को समर्पित कर दिया था जिस कारण इसका नाम गुरुग्राम था जो बाद में गुड़गाँव हो गया परन्तु अब फिर से यह गुरुग्राम कहलाता है इस स्थान पर कृपी माता सती हुई थी।

मंदिर केे विषय मे जानकारी

माता शीतला के मंदिर जाने के लिए गुड़गाँव शहर में कही से भी टेम्पो की मदद से जाया जा सकता है मंदिर बहुत भव्य है वर्ष में यहाँ नवरात्रो में भारी मेला लगता है माता सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है माता की स्वर्ण मूर्ती बहुत मनमोहक है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *