इन दो महीनो में शादी करनी होती है बेहद शुभ आप भी जान लें
शादी तो हर माह में होती है लेकिन किस माह में शादी करनी बेहद शुभ होती है वो हम जानते है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इंसान के जीवन में होने वाली शादी ये बहुत बड़ा परिवर्तन ले कर आता हैं शादी के बाद किसी की जिंदगी अच्छी हो जाती हैं तो किसी के जीवन में बहुत सारी परेशानियां जन्म ले लेता हैं इंसान के जीवन में शादी के बाद होने वाला या परिवर्तन ग्रहों की चाल पर निर्भर करता हैं आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उन महीने के बारे में जिन महीने में होने वाली शादी सबसे शुभ होती हैं तथा वैवाहिक जीवन में भी सुख और शांति बनी रहती हैं तो आइये जानते हैं विस्तार से की इन 2 महीने में होने वाली शादी होती है सबसे शुभ।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
चेहरे पर लगाये ये दो चीजें फिर देखे अपना चेहरा
दही को चेहरे पर लगाने के इतने फायदे
नवंबर माह, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर माह में नछत्रों का परिवर्तन होता हैं जिससे ग्रहों की चाल शुभ योग का निर्माण करती हैं जिसके कारण नवंबर माह साल का वो महीना होता हैं जिस महीने में होने वाली शादी सबसे शुभ हैं इतना हीं नहीं जो कपल इस महीने में शादी करते हैं उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती हैं साथ हीं साथ इनके घरों में भी अच्छा महौल सदैव कायम रहता हैं नवंबर माह में शुक्र और चंद्र पंचन और सप्तम भाग में होते हैं कपल के जीवन में अनबन की समस्या नहीं होती हैं और इनके बीच प्रेम संबंध भी मजबूत रहते हैं।
अप्रैल माह, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल माह में की गयी शादी भी सबसे शुभ माना जाता हैं क्यों की इस महीने में सूर्य और चंद्र मिल कर सूर्यचंद्र योग का निर्माण करते हैं जिससे इस महीने में शादी करने वाले लोगों के जीवन में बहुत जल्द संतान की प्राप्ति होती हैं और ये लोग एक हैप्पी वैवाहिक जीवन एन्जॉय करते हैं इतना हीं नहीं ग्रहों के शुभ संयोग के कारण इनकी शादी कभी भी नहीं टूटती हैं और रिश्तों में भी गहराई बनी रहती हैं ये लोग एक दूसरे को सदैव इज्जत और सम्मान देते हैं जिससे इनके घरों में सुख और शांति बनी रहती हैं।
आप भी अगर शादी करने जा रहे हो तो इन माह में से किसी माह में करें ताकि आपकी शादी बेहद शुभ हो आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये अगर जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करना न भूलें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।