Corona : देश मे बढ़ने लगा फिर से कोरोना का कहर, 24 घटें में 53 लोगों की मौत

कोरोना ने फिर से लिया अपना रूप देश में कोरोना वायरस संक्रमण फिर तेजी से बढ़ता दिख रहा है भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 पर पहुंच गई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई।

Corona
Corona

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

दिल्ली में पांच मरीजों की मौत

वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,073 नए मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हो गई थी राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 11.64 फीसदी रही राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

महाराष्ट्र में 1932 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1932 नये मामले सामने आए जबकि राज्य में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो गई स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,52,103 हो गई, जबकि सात लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,48,117 पर पहुंच गई बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 1886 मामले सामने आये थे जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी मुंबई में 434 नए मामले सामने आए हैं।

2020 से कहर ढा रहा कोरोना

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top