Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर में लगा सोने का पहला दरवाजा, अगले 3 दिन में लगेंगे ऐसे 13 कपाट, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है अब यहां सोने के दरवाजे लग रहे हैं मंदिर में सोने का पहला दरवाजा लगा चुका है और अगले तीन दिनों में यहां सोने के 13 और दरवाजे लगाए जाने हैं हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर राम मंदिर के लकड़ी के दरवाजों को तैयार कर रही है।

Ayodhya Ram Mandir गोल्डन गेट

Ayodhya Ram Mandir रामजन्मभूमि अयोध्या में बने राम मंदिर में कुछ 46 दरवाजे लगाए जाएंगे। 42 दरवाजों पर 100किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी। रामलला के गर्भगृह पर सोने की परत चढ़ा गोल्डन गेट लगा दिया जिसकी तस्वीर सामने आई है। अगले तीन दिन में 13 दरवाजे और लगने हैं।

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir स्वर्णिम कपाट

Ayodhya Ram Mandir मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का एक और स्वर्णिम अध्याय आज लिखा गया है अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर पहले स्वर्णिम कपाट की स्थापना की गई है।

Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार सोने से बनाया गया है। इसे मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार के तौर पर स्थापित कर दिया गया है। इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि ऐसे करीब 14 सोने के दरवाजे अभी मंदिर परिसर में लगाए जाने बाकी हैं। राम मंदिर में सोने के दरवाजे की कुछ खासियत भी है।

Ayodhya Ram Mandir दरवाजे की कुछ खासियत

रामलला के मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। आने वाले 3 दिन में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं। गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा। इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे। इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।

Ayodhya Ram Mandir प्राण-प्रतिष्ठा

22 जनवरी 2024 को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को श्री राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में होगी साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं ये मूर्तियाँ राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं।

Plastic Bottle की बोतल में पानी पीने से हो जाती है बीमारी सावधान, शरीर को हो सकता हैं 5 नुकसान

pashupatinath vrat vidhi in hindi (पशुपतिनाथ व्रत कैसे करे )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top