अमेरिका में कीड़े के काटने से फैल रही ये खतरनाक बीमारी, क्या भारत में भी है खतरा?

America अमेरिका के कई इलाकों में रेड मीट एलर्जी की बीमारी के मामले बढ़ रहे हैं यह बीमारी लोन स्टार टिक ( एक तरह का कीड़ा) के काटने से होती है इस कीड़े का साइंटिफिक नाम एम्ब्लिओमा एमेरिकानम है।

America
America

जिस व्यक्ति को काटता है उसे मीट खाने से एलर्जी होने लगती है ये एलर्जी शुरू में हल्की होती है, लेकिन बाद में इससे परेशानी बढ़ने लगती है इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने की नौबत तक आ सकती है

डॉक्टरों के मुताबिक, लोन स्टार टीक में एक खास प्रकार की शुगर होती है जिसे अल्फा गैल कहते हैं. जब यह कीड़ा किसी इंसान को काटता है तो उसके शरीर में इस गैल पहुंचा देता है. इस कीड़े में मौजूद गैल रेड मीट ( पोर्क, बीफ) में भी पाया जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये कीड़े कुछ जानवरों को भी काट लेते हैं ऐसे में जानवरों में भी गैल इंजेक्ट हो जाता है. इन जानवरों का मीट बाजार में आता है अगर कोई व्यक्ति इस मीट का सेवन करता है तो उसको एलर्जी होने लगती है।

Blog success tips

कीड़ा काटने से क्यों होती है एलर्जी

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कीड़े के काटने के बाद जब अल्फा गैल शरीर में जाता है तो शरीर इससे लड़ने के लिए एंटीबॉडी बना देता है लेकिन जब कोई व्यक्ति रेड मीट खाता है तो ये एंटीबॉडी एक्टिव हो जाती है और गंभीर एलर्जी का कारण बनती है इसकी शुरुआत में स्किन पर एलर्जी होने लगती है बुखार आने के साथ-साथ कई अन्य परेशानियां भी होने लगती है।

क्या भारत में भी फैल सकती है ये बीमारी

महामारी विशेषज्ञ डॉ. जुगल किशोर बताते हैं कि भारत में लोन स्टार टिक बहुत ही कम पाया जाता है ये अमेरिका और मैक्सिको में ज्यादा होता है ऐसा पहली बार नहीं है कि अमेरिका में इस एलर्जी के केस बढ़ रहे हैं वहां पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं यह एलर्जी खतरनाक नहीं होती है, लेकिन समय पर लक्षणों की पहचान जरूरी है लेकिन भारत में इससे कोई खतरा नहीं है हालांकि फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

क्या होते हैं इस बीमारी के लक्षण

स्किन पर खुजली होना

पेट दर्द बने रहना

छींक आना

लगातार नाक का बहना

कैसे करें बचाव

जिन इलाकों में घास और पौधें हैं वहां नगे पैर चलने से बचें

घर के आसपास सफाई रखें

घर में कीटनाशक का यूज करें

पूरी बाजू के कपड़े पहनें

किसी कीड़े के काटने पर डॉक्टर से संपर्क करें

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top