आपके फ़ोन में जरूर होनी चाहिए ये एप्प्स क्या आपके फ़ोन में है
वैसे तो हर इंसान अपनी जरुरत की हिसाब से फ़ोन में एप्प्स डाउनलोड करके रखता ही है लेकिन कुछ ऐप हमारे फ़ोन में होनी बेहद जरुरी है जो की हमारे काफी काम आने वाली है तो दोस्तों हम आपको बताते है कि वो कौन सी एप्प्स है जिनको फ़ोन में रखने से हमे काफी फायदा होता है।
डिजिटल वॉलिट : दोस्तों डिजिटल ट्रांसैक्शन के इस दौर में आप डिजिटल वॉलेट में बैलेंस रख सकते है , जो कि सेफ और सिक्योर होने के साथ साथ इजी पेड भी होती है इनमे कई आपस आती है , जैसे पेटीएम , फोनपे अदि ऐसे कई एप है आप इनमे से किसी भी ऐप को डाउनलोड जरूर करें और सिक्योर ट्रांजेक्शन का मजा ले।
बैंकिंग एप्स : दोस्तों आपका जिस भी बैंक में खता है उसका ऐप जरूर डाउनलोड करे , इससे आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे आप बैलेंस चेक , फण्ड ट्रांसफर कर सकेंगे।
फाइल ट्रांसफर : दोस्तों आजकल ये ऐप बहुत जरूरी हो गया हो , फोटो ट्रांसफर हो या कोई लार्ज फाइल इस ऐप के जरिये आप ये काम चुटकियों में कर सकेंगे XENDER और SHAREIT ऐसे बेस्ट एप है।
विथ यु : दोस्तों लड़कियों की सुरक्षा के लिए ये एक जरूरी ऐप है इस तरह की और भी कई ऐप्स है जिन्हे आप अपने एंड्राइड फोन में डाउनलोड रक्खे और सुरक्षित रहे।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये अगर जानकारी पसंद आयी तो हमे लाइक और शेयर करना न भूलें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।