रुपये डेबिट कार्ड रखने वालों के लिए आई खुशखबरी, लागू हुआ ये नियम

क्या आप भी रुपये डेबिट कार्ड रखते है या अगर आप भी RuPay डेबिट कार्ड होल्डर है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है जी हां, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है NPCI की तरफ से रुपे डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से शॉपिंग करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में कटौती की है नया एमडीआर 20 अक्टूबर से लागू होगा NPCI के इस फैसले से ग्राहक और दुकानदार दोनों को फायदा होगा।

एनपीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दो हज़ार रुपये से अधिक ले लेनदेन पर MDR को 0.60 प्रतिशत कर दिया गया है जिसका चार्ज 150 रुपये पर लेनदेन लिया जाएगा जबकि अब तक दो हज़ार रुपये से अधिक के लेनदेन पर 0.90 प्रतिशत है। एनपीसीआई ने बताया कि नई दरें BharatQR कोड आधारित मर्चेंट लेन-देन पर भी लागू होंगी भारत क्यूआर यानी कार्ड आधारित क्यूआर लेनदेन पर एमडीआर को कम करके 0.50 प्रतिशत कर दिया गया है और अधिकतम एमडीआर 150 रुपये प्रति एमडीआर होगा।

आपको बता दें कि डेबिट कार्ड (RuPay Debit Card) से लेनदेन पर मिलने वाले यह छूट सभी तरह के प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर लागू होगी नई दर को 20 अक्टूबर 2019 से प्रभावी कर दिया जाएगा इस बदलाव के बाद NPCI का कहना है कि एमडीआर रेट में कमी और अधिकतम सीमा कम करने से कारोबारी डेबिट कार्ड से लेनदेन के प्रति प्रोत्साहित होंगे।

MDR वह शुल्क होता है जो दुकानदार आपसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर लेता है दुकानदार की ओर से ली गई रकम का बड़ा हिस्सा क्रेडिट या डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को मिलता है पीओएस मशीन जारी करने वाले बैंक और पेमेंट कंपनी को भी यह पैसा जाता है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top