जियो ने दिया जबरदस्त ऑफर, 151 में मिलेगा सब कुछ फ्री
जियो ने हाल में ही एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है
जिओ ने एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया के साथ प्रतिस्पर्धा वर्करार रखने के लिए 151 रुपये का नया प्लान लांच करने का सोचा है। बता दे की जिओ बहुत जल्द यह प्लान आधिकारिक तौर पर घोषित कर सकता है। इस प्लान में आपको कितना डाटा मिलेगा? वैधता कितनी होगी? और प्लान संबंधित अन्य जानकारी बताने वाले है।
151 रुपये में जिओ दे रहा सबकुछ फ्री
जिओ के इस प्लान में ग्राहक प्रतिदिन 700 एमबी का लाभ उठा पाएंगे। इस प्लान ग्राहकों को असीमित कॉल की सुविधा नही मिल पाएगी। नॉन जिओ नम्बर्स के लिए 1000 मिनट और जिओ नंबर्स के लिए भी 1000 मिनट मिलेंगे। बात करें अन्य सुविधाओ को तो प्रतिदन 100 एमएमएस और कॉलरट्यून भी फ्री है।
जिओ के इस दमदार प्लान की वैधता 28 दिन है।
गौरतलब है की जिओ का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है जो कम कीमत में कॉल्स और इंटरनेट की सुविधाओ का प्रयोग करना चाहते है। हालांकि वोडाफोन द्वारा इसी प्रकार का प्लान 129 रुपये में दिया जा रहा लेकिन उस प्लान में केवल एक बार 2जीबी डेटा दिया जाता है।
आपको कैसी लगी जानकारी कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें।