घर का मंदिर की होनी चाहिए यह दिशा कभी नही होगी कोई परेशानी

हम हमेशा यही सोचते है कि मंदिर की सही दिशा क्या होनी चाहिए हिन्दू धर्म में लोग घरो में मंदिर की स्थापना करते है क्यूंकि घर में देवी देवता की पूजा आराधना करने से घर में सुख समृद्धि आती है लेकिन घर में पूजा का स्थान कहाँ होना चाहिए ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता है जिसके कारण पूजा का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता है।

हिन्दू धर्म और वास्तु के अनुसार में घर के अंदर मंदिर हमेशा ईशान कोण में शुभ माना गया है फिर चाहे भवन का द्वार किसी भी दिशा में क्यों न हो इसलिए आप मंदिर हमेशा ईशान कोण में ही बनाये यदि किसी कारणवश ईशान कोण में मंदिर बनाना सम्भव न हो तो वास्तु के अनुसार घर में मंदिर पूर्व अथवा उत्तर दिशा में भी बनाया जा सकता है मंदिर बनाने के लिए उत्तर और पूर्व दिशा भी शुभ मानी जाती है।

घर में मंदिर का निर्माण करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखे की मंदिर सीढ़ियों के नीचे न बनवाये और न ही तहखाने में पूजा घर बनाये पूजा घर हमेशा ग्राउंड फ्लोर पर खुला और बड़ा बनवाये घर में मंदिर का निर्माण किसी भी प्रकार के घातु आदि से न करवा कर हमेशा लड़की, पत्थर या हो सके तो संगमरमर से करवाए।

आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *