Sukanya Samriddhi Yojana दे रही है बेटी को 15 लाख रुपये, कैसे आइये जानते है

Sukanya Samriddhi Yojana देने जा रही है बेटी को 15 लाख रुपये अगर आप भी अपनी सुपरगर्ल के भविष्य को सिक्योर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपको खास सुविधा दे रहा है पीएनबी (PNB) ने ट्वीट करके इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है।

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana

बता दें बैंक के इस ऑफर में आप आसानी से अपनी बेटी के लिए 15 लाख रुपये बचा सकते हैं पीएनबी (Punjab National Bank) में सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अकाउंट खुलवा कर आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं आइए आपको इस अकाउंट के बारे में बताते हैं कि आपके कैसे 15 लाख रुपये बनेंगे।

सरकार ने इसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम के हिस्‍से के तौर पर शुरू किया था।

इस योजना में एक माता-पिता या गार्जियन एक बेटी के नाम पर केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं और दो अलग-अलग बेटियों के नाम पर अधिकतम दो अकाउंट खोल सकते हैं।

PNB ने किया ट्वीट

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि आप और हम मिलकर आपकी नन्हीं परी के सपनों को नयी उड़ान देने में आपकी मदद करेंगे अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://tinyurl.com/rwy2e9je

इसके अलावा पीएनबी की ओर से एक फोटो भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि कभी टीचर, कभी डॉक्टर, कभी कहती है सुपरगर्ल बनेगी! हम तो हैं तैयार और आप? सुकन्या समृद्धि योजना

कितना करना होता है डिपॉजिट

इसमें मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपये करना होता है इसके अलावा अधिकतम आप 1,50,000 रुपये तक का डिपॉजिट कर सकते हैं इस खाते को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से काफी राहत मिल जाती है।

कितना मिल रहा ब्याज

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्‍या समृद्धि योजना पर इस समय सालाना ब्‍याज दर 7.6 फीसदी है बता दें केंद्र सरकार की ओर से हर तीन महीने में इन ब्याज दरों को रिवाइज किया जाता है इसमें कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम शामिल हैं इसके अलावा इस योजना में ग्राहकों को टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है।

कब मैच्योर होता है यह खाता

खाता खुलने की डेट से 21 साल बाद या बेटी के 18 साल होने पर शादी के समय (शादी की तारीख से 1 महीना पहले या तीन महीने बाद) Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्‍या समृद्धि खाता मैच्‍योर होता है।

कौन से डॉक्युमेंट देने होंगे?

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा।

मिलेंगे 15 लाख रुपये

अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये लगाने पर 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी।

कौन खुलवा सकता है इस योजना में खाता

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्‍या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर माता पिता खोल सकते हैं।

● बेटी के जन्‍म से 10 साल की उम्र तक कभी भी इस खाते को खुलवाया जा सकता है।

● एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है।

● माता-पिता एक ही बेटी के लिए अलग-अलग खाता नहीं खुलवा सकते हैं।

● परिवार में ज्‍यादा से ज्‍यादा दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है।

● विशेष केस में जैसे, जुड़वां/तिड़वा बच्‍चों के मामले में दो से ज्‍यादा खाते खुलवाने की अनुमति है।

आपको कैसी लगी ये जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top