मेरे लिए एक ही है ओ है तुलसी अर्क

Mere liye ek hi hain Tulsi ark IMC Shri Tulsi के क्या क्या फायदे होते है दोस्तों आज हम एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने में जा रहे है जिसकी जरूरत आज के समय मे हर एक इंसान को हो क्योकि आज के समय मे बीमारियों बढ़ती ही जा रही है। shri tulsi बीमारियों से हमारा बचाव करती है।

Mere liye ek hi hain Tulsi ark
Mere liye ek hi hain Tulsi ark

अपने जीवन में एक दिन में सफलता बार बार प्रयास करने से मिलती है

IMC Shri Tulsi पांच प्रकार की तुलसी से मिलकर बनी है श्याम तुलसी, विष्णु तुलसी, राम तुलसी, नींबू तुलसी, वन तुलसी, तुलसी प्रत्येक के अलग अलग वनस्पतियों के नाम एवं औषधीय गुण है। तुलसी भारतीय औषधीय परंपरा में सबसे जाना माना नाम है जिसे टॉनिक माना जाता है। जो जवानी को बरकरार रखता है और उम्र बढ़ने से रोकता है।

तुलसी को जड़ी बूटियों की रानी भी कहा जाता है और यह फाइटो न्यूटीएट्स  पोषक तत्वों एवं खनिजों जैसे विटामिन ए बीटा, कैरोटीन, पोटैशियम , लौह, तांबा, मैग्नीज एवं मैग्नीशियम से भरपुर है यह तनाव को दूर कर  मूड को बेहतर बनाती है चिंता और तनाव को नियंत्रित करने के अलावा तुलसी के पत्ते हार्ट के लिए टॉनिक का काम भी करते है और इसमे पूरी दुनिया भर से अधिकः एंटी ऑक्सीडेंट , एन्टी बैक्टीरियल, एन्टी बायोटिक , शोथरोधी , एन्टी वायरल , एन्टी एंजिक , एन्टी डिसीज बीमारियों से दूर रखने के गुण मौजूद है।

IMC Shri Tulsi श्री तुलसी के सेवन से करीबन 200 से अधिकः बीमारियों में लाभ जैसे फ्लू, स्वाइन फ्लू, डेंगू, बुखार, कफ, सर्दी, जोड़ो के दर्द, रक्तचाप, मोटापा, चीनी से एलजी , हेपेटाइटिस, पेशाब की परेशानियां, गठिया, बवासीर, पायरिया, रक्तस्राव, फेफड़ों में सूजन, अल्सर, तनाव, शुक्राणुओं की कमी, थकान, भूख कम लगना, उल्टी आना इत्यदि।

IMC Shri Tulsi (श्री तुलसी)  किन किन चीजों से मिलकर बनी है?

श्री तुलसी में एलोवेरा, श्याम तुलसी, विष्णु तुलसी से मिलकर बनाई गई है।

IMC Shri Tulsi ( श्री तुलसी ) से क्या क्या लाभ है?

● जुकाम , छीकें, सिरदर्द, बुखार, दमा आदि में श्री तुलसी की दो बूंदे शहद में मिलाकर लेने से बहुत लाभ होता है।
● कैंसर में श्री तुलसी की 8- 10 बूंद एक ग्लास छाछ में मिलाकर सुबह शाम पियें।
● खुलजी और एनजाइम से परेशान रोगियों को प्रभावित  जगह पर श्री तुलसी लगानी चाहिए।
● जलने ,किसी भी विषैले कीड़े या मच्छर काटने पर भी श्री तुलसी को लगाने से आराम मिलता है।
● सिर दर्द , बाल झड़ना या असमय बाल पकने पर श्री तुलसी की 8-10 बूंदे ,एलो जैल में मिलाकर सिर और बालों की जड़ों में मालिश करने से सिरदर्द एवं बाल झड़ने की समस्या से आराम मिलता है।
● दांत दर्द, दांत से खून आने पर या दांतों में कीड़े लगने पर श्री तुलसी की 4-5 बूंदे पानी मे डालकर कुल्ला करने से आराम मिलता है।
● श्री तुलसी 8-10 बूंदे बॉडी ऑयल के साथ मिलाकर शरीर पर मलकर सोएं, मच्छरों के प्रकोप से बच जाओगे।
● कूलर के पानी मे 8-10 बूंदे श्री तुलसी की डालने से पूरा घर रोगाणु मुक्त हो जाता है।
● श्री तुलसी और नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर रात्रि में सिर के बालों में अछि तरह से लगाकर सुबह बाल धोने से सिर की जुएं और लीखें मर जाती है।
● श्री तुलसी की 2 बूंदे एलो जैल में मिलाकर चेहरे पर सुबह और रात में सोने से पहले लगाने से त्वचा सुंदर हो जाती है और यह चेहरे से धब्बे , झाइयां , कील, मुँहासे और झुर्रियों को दूर करने में सहायक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top