हाथों पर लगायी मेहंदी के रंग को कैसे डार्क करें
हेल्लो दोस्तों हर लड़की चाहती है कि उसके हाथ पर मेहंदी का रंग डार्क हो भारत में लड़कियां करवा चौथ के दिन मेहंदी लगाती हैं ऐसा कहा जाता है की मेहंदी का रंग डार्क रचे तो पति का स्वस्थ अच्छा रहता है इसलिए आज मैं आपको मेहंदी का रंग डार्क करने के बेस्ट टिप्स बताने जा रही हूँ।
मेहंदी का रंग डार्क करने के बेस्ट टिप्स
मेहंदी को हाथों व पैरों से हटाने के बाद विक्स या आयोडेक्स लगाएं इससे आपकी मेहंदी बहुत डार्क रचेगी।
जब मेहंदी सूख जाये तो उसके ऊपर नींबू और चीनी का रस लगाएं इसको लगाने से आपकी मेहंदी जल्दी फीकी नहीं पड़ेगी।
मेहंदी को हटाने से आधे घंटे पहले हाथों में सरसों का तेल लगा लें इससे आपकी मेहंदी अधिक समय तक डार्क रहेगी।
मेहंदी का रंग डार्क करने का यह एक आसान उपाय है एक बर्तन में लौंग की कुछ कलियों को भूनकर उसके धुएं की भाप लें इससे आपकी मेंहदी का रंग और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा।
आप अगर हाथों में थोड़ी देर के लिए दस्ताने पहन ले तो आपकी मेहंदी का रंग डार्क हो जायेगा।
आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताये और आप हमारी पोस्ट को लाइक और शेयर करना न भूलें।