Hanuman mantra : हर मुश्किल का हल होगा अब इस हनुमान मंत्र से , जरूर पढ़े आप भी

Hanuman mantra मंगलवार और शनिवार का दिन रामभक्त हनुमान (Hanuman mantra jap significance) को समर्पित है इन्हें कई नामों से जाना जाता है, जिसमें अंजनी पुत्र (famous name of Hanuman), संकटमोचन (sankatmochan) और बजरंगबली (Bajrangbali) प्रचलित हैं, भक्तों के बीच।

Hanuman mantra ज्योतिष की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। अतः साधक मंगलवार के दिन श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं तो आज पूजा के समय इन मंत्रों का जाप और आरती जरूर करें।

Hanuman mantra मंगलवार को महाबली हनुमान की पूजा करने और व्रत रखने से संकट मोचन जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। पूजा और व्रत के अलावा संकट मोचन हनुमान के कुछ चमत्कारी मंत्र हैं, जिनका जाप करने से भय, संकट और शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है।

Hanuman mantra मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य और परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही मनचाही मुराद प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। ज्योतिष की मानें तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। अतः साधक मंगलवार के दिन श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की पूजा करते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो आज पूजा के समय इन मंत्रों का जाप और आरती जरूर करें।

Hanuman mantra हनुमानजी मंत्र का महत्व

Hanuman mantra हनुमानजी को बजरंगबली के नाम से भी पुकारा जाता है. बजरंगबली का अर्थ है, जिसके पास हीरे, वज्र जैसा शरीर हो, जिसे तोड़ा नहीं जा सकता. बलि का अर्थ है शक्तिशाली. हनुमानजी के पास अलौकिक शक्तियां हैं. शास्त्रों के अनुसर, बजरंगबली के मंत्र जाप करने से ही लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके जाप से घर परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है. सभी संकट दूर होते हैं.Hanuman mantra

Hanumaan mantra जब भी कोई किसी परेशानी में होता है, तो इनकी पूजा अर्चना (how to do Hanuman puja) करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa benefits) पढ़ने से नकारात्मक शक्तियां (negative energy) दूर रहती हैं इसके अलावा कुछ हनुमान मंत्र (hanuman mantra) भी हैं जिनका जाप करने से बजरंगबली का साक्षात दर्शन भी देते हैं, ऐसी मान्यता है. आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं मंत्रों (Hanuman chalisa benefits) के बारे में बताने वाले हैं.

Hanumaan mantra पवनपुत्र हनुमान की पूजा के लिए मंगलवार का दिन सर्वोत्तम होता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान हनुमान कलयुग में एक मात्र ऐसे जागृत और साक्षात देवता हैं, जिनके सामने कोई मायावी शक्ति नहीं टिक पाती है। ऐसे में वीर बजरंगी की कृपा पाने के लिए हर मंगलवार को धि-विधान से पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि मंगलवार को महाबली हनुमान की पूजा करने और व्रत रखने से संकट मोचन जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। पूजा और व्रत के अलावा संकट मोचन हनुमान के कुछ चमत्कारी मंत्र हैं, जिनका जाप करने से भय, संकट और शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है। 

hanumaan mantra 

टीवी पर जल्दी ही आएगी रामायण का नया रूप, जानिए चैनल और समय

Hanumaan mantra बजरंगबली के 10 चमत्कारिक मंत्र | Bajrang Bali mantra significance

1- ओम ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

2- मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

3- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

4-ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।

5- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥

6- ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

7- नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

8- ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

9- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

10- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

Hanuman mantra सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए मंत्र

hanumaan mantra आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top