Firz को सही रखना चाहते है तो ध्यान रखे ये बातें
Firz को खराब होने से कैसे बचाएं घर में हमारे बहुत सी ऐसी चीज़ें होती है जो खराब भी जाती है तो हमें बहुत परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे है जिससे आप अपने घर के फ्रिज को खराब होने से बचा सकते है।
हमेशा फ्रिज को ऐसे स्थान पर ही रखे जिससे की वह खोलने पर हिले डुले नहीं यदि यह सही से खड़ा रहेगा तो इसका कम्प्रैसर भी अच्छी तरह से कार्य करेगा और उस पर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें।

कभी भी अपने फ्रिज को दीवार से सटा कर न रखें हमेशा फ्रिज को किसी ऐसे स्थान पर रखने की व्यवस्था करनी चाहिए जो खुली और हवादार हो अगर फ्रिज को दीवार से एक फुट दूर हटा कर रखा जाता है तो वह अच्छा होगा क्योंकि इससे कम्प्रैसर की गर्म हवा दीवार से टकरा कर वापस कम्प्रैसर पर नहीं लगती ऐसा करने से आपके फ्रिज का संतुलन बना रहेगा।
फ्रिज में खाने-पीने के अधिक गर्म सामान को कभी नहीं रखना चाहिए सामान को पहले ठंडा कर लें, उसके बाद ही उसे इसमें रखें।
कभी भी फ्रिज के चालू रहने पर फ्रिज के दरवाजे को देर तक खुला न छोड़े इससे फ्रिज के अंदर का तापमान बढ़ जाता है और फिर से ठंडा होने में अनावश्यक रूप से बिजली की खपत बढ़ती है।
आप इन बातों को ध्यान में रखे और अपने फ्रिज को खराब होने से बचाए।