इन जगह पर मिलता है सबसे सस्ता कपड़ा आप भी देखे जरूर

आज हम आपको कुछ ऐसी जगह दिखाने जा रहे है जहा पर सबसे सस्ता कपड़ा मिलता है।

पंजाब: पंजाब के लुधियाना का वूलन मार्केट काफी फेमस है, खासकर अगर वुलन्स के कपड़ों की खरीदारी आपको करनी है तो लुधियाना स्थित करीम पूरा बाजार और घुमर मंडी मार्केट आपके लिए बहुत ही बेहतर विकल्प है इस मार्केट में पार्टी वेयर कपड़ों के साथ एक से बढ़कर एक वुलेन कपड़ों की 1,000 से भी ज्यादा दुकानें हैं पुरुषों के लिए भी सभी तरह के कपड़े इस मार्केट में उपलब्ध हैंं सबसे खास बात है कि सभी कपड़ों पर आपको 40 से 50 फ़ीसदी तक की छूट मिल जाएगी।

दिल्ली: दिल्ली में क्नॉट प्लेस, मजनू का टिला, रघुबीर नगर, करोल बाग, इंद्रपुरी, इंद्रलोक, भरत नगर, लाल किला, चांदनी चौक, पश्चिम पुरी, ईस्ट दिल्ली जैसे कई बाजारों में सेकंड हैंड कपड़े मिलते हैं ईस्ट दिल्ली में कई जगह कपड़े और जींस किलो के भाव से भी मिलती है यहां तक की शादी केेे लहंगे भी ₹200 की कीमत में आसानी से मिल जाते हैं यहां चांदनी चौक, नेहरू प्लेस, पालिका बाजार समेत कई ऐसे एरिया हैं जहां पर 100 रुपए की चीज 40-50 रुपए में मिल जाती है। लेकिन, दिल्ली में एक मार्केट ऐसा भी है जहां 100 रुपए की चीज 20 रुपए में मिलती है इस मार्केट का नाम है चोर बजार।

न्यू मार्केट, कोलकाता: इसे हॉग्स मार्केट के नाम से भी जाना जाता है, ये कोलकाता की सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय मार्केट है बाजार में 2 हजार से ज्यादा स्टॉल हैं और यह उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है जो अच्छा मोलभाव करना जानते हैं बाजार के रीकंस्ट्रक्शन सेक्शन में जाएं यह कोलकाता की पर्यायवाची कही जाने वाली साड़ियों का स्थान है यहां लाल बॉर्डर के साथ सफेद साड़ी, जिन्हे ‘लाल पार साड़ियां’ कहते हैं वह भी मिल जाएंगी, दुर्गा पूजा के दौरान यह महिलाओं की पारंपारिक पोशाक होती है यहां आपके पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं टसर और विष्णुपुरी सिल्क साड़ियों को खोजिए, ये साड़ियां पहनने में काफी अच्छी लगती हैं अगर आप अच्छे से छानबीन करें तो आपको यहां कम कीमत में अच्छी चीज मिल सकती है।

मुंबई: मुंबई में कोलाबा मार्केट और क्रॉफोर्ड मार्केट में सेकंड हैंड कपड़े पटरी पर बिकते हैं यहां कलरफुल कुर्ते, काफ्तान, जींस, शर्ट आदि सेंकड हैंड कपड़े मिलते हैं क्रॉफोर्ड मार्केट में भी सेकंड हैंड कपड़े पटरी पर बिकते हैं इनकी कीमत 50 रुपए से 300 रुपए तक होती है।

लाल दरवाजा मार्केट: अहमदाबाद, लाल दरवाजा शॉपिंग मार्केट अहमदाबाद का सबसे फेमस स्‍ट्रीट शॉपिंग मार्केट है जहां पर कपड़े, इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स और स्‍ट्रीट फूड की खरीदारी कर सकते हैं यह मार्केट लाल दरवाजा अहमदाबाद में स्थित है इसके खुलने का समय सुबह 11 बजे से और बंद होने का समय रात 10 बजे है यह मार्केट काफी भीड़-भाड़ वाला है यहां पर चोली, घाघरा, साड़ी, जूते-चप्‍पल, पुरानी किताबों की दुकान, बच्‍चों के लिए कपड़े और खाने-पीने की चीजें खरीद सकते हैं।

आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top