यूट्यूब पर बिना स्क्रीन के लिए चलाये कैसे गाने हम आपको बताएगे

हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आये है जिसकी जानकारी हर किसी को होनी चाहिए YouTube ना सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग बल्कि सबसे बड़ी वेबसाइट Google के बाद दूसरा सर्च इंजन माने जाने लगा है YouTube अपनी तमाम खासियतों के बावजूद भी कमी लेकर चल रहा है वह है YouTube पर ऑडियो म्यूजिक सुनना दरअसल YouTube पर कोई भी गाना सुनने के लिए आपको ना चाहते हुए भी वीडियो देखना पड़ता है हमें परेशानी तब आती है जब हम अपने स्मार्टफोन से YouTube पर गाना सुनने के साथ कोई दूसरा काम करना होता है लेकिन इसके लिए हमें YouTube की ऐप को ओपन करके रखना पड़ता है।

ऐसे मैं कुछ ट्रिक्स आपके काम आ सकती है ट्रिक्स की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर YouTube से गाने सुन सकते हैं और वीडियो फोन के बैकग्राउंड में चलता रहेगा और अपना कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं बिना रुकावट के।

इन्हें भी जरूर पढ़ें – 

जियो ने बंद की ये सर्विस ग्रहकों को आया गुस्सा क्या आपकी भी बंद हुई सर्विस

एंड्राइड मोबाइल के टॉप 10 फीचर्स

मोबाइल फोन से कैसे पैसे कमाए

सबसे पहले Google Play Store पर जाकर आपको Mozilla Firefox ऐप को डाउनलोड करना है
Mozilla Firefox एप के इंस्टॉल होने के बाद इस पर यूट्यूब को चलाएं ध्यान रहे कि यूट्यूब को ब्राउजर पर ही चलाना है ना कि यूट्यूब ऐप पर अगर किसी तरह का पॉप अप आप से वीडियो को यू-ट्यूब पर खोलने की इजाजत मांगता है तो इसे डिनाय कर दें।
अब अपनी पसंद के किसी भी वीडियो को YouTube पर चलाएं।
वीडियो को प्ले होने पर फोन के बैक बटन या फिर फोन की स्क्रीन को ऑफ कर दें वीडियो फोन के बैकग्राउंड में बिना रुके चलता रहेगा और स्क्रीन को बंद करके भी गाने का मजा उठा सकेंगे।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top