ये बैंक दे रहा बिना KYC किये लोन क्या आप भी जानते है इस बैंक के बारे में
बैंक हमें हर सुविधा देता है लेकिन अगर लोन लेने की बात आये तो वो बिना KYC के नहीं होगा लेकिन एक बैंक है ऐसा जो बिना KYC के लोन देने की सुविधा रखता है अगर कोई आपसे कहे की कोई बैंक बिना KYC के ही लोन दे रहा है तो ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी लेकिन बात 100 प्रतिशत सही है की एक ऐसा बैंक भी है जो अपने ग्राहकों को बिना KYC के ही लोन दे रहा है आश्चर्य इस बात का कि बैंक ने अब तक हज़ारों लोगों को लोन दिया भी है, लेकिन बावजूद इसके बैंक का NPA शून्य है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
दो सिम रखने वालों के लिए खुशखबरी
कभी दुःख हो तो याद कर ले इस महान इंसान कम
जी हाँ, हम बात कर रहे है अहमदाबाद के कोऑपरेटिव बैंक की जहाँ बिना KYC के लोन मिलता है दरअसल, अहमदाबाद का कालूपुर कमर्शियल कोऑपरेटिव बैंक 1970 में कालूपुर नाम के एरिया में शुरू हुआ था, इसलिए बैंक का नाम भी उस एरिया के नाम से रखा गया है आपको जानकर हैरानी होगी कि बैंक का एनपीए जीरो है फिर भी बैंक कुछ लोन इस तरह से देते हैं कि जिनका कोई केवाईसी होता ही नहीं है।
बैंक की तरफ से बिना KYC के जो लोन दिया जाता है उनमें अधिकतर लोग बंजारा जाती के हैं, बंजारा मतलब घुमने-फिरने वाली जाती उन्हें इस बैंक द्वारा बड़े पैमाने पर लोन दिया जाता है अब तक बैंक द्वारा कुल ऐसे 1800 लोगों को लोन दिया गया है जिनमें से ज्यादातर लोगों का केवाईसी था ही नहीं फिर कुछ एनजीओ के मध्यस्थता के कारण बैंक उनको लोन देने के लिए आगे आए हालांकि बैंक का उद्देश्य यही है कि जो पिछड़े लोगो को भी बैंकिंग सिस्टम का लाभ मिले।
आपको जानकर आश्चर्य होगा की अब तक 1800 लोगो को कुल 7 करोड़ से अधिक का लोन दिया है और लोग पैसे भी लौटा रहे है पिछले 10 साल में KYC के बगैर के लोन में सिर्फ डेढ़ लाख रुपये ही वापस नहीं आए बैंक का कहना है की इनमें से अधिकतर लोगों को 50 हज़ार तक का ही लोन दिया गया है ताकि वो अपना बिज़नस शुरू कर सके बैंक अधिकारीयों का कहना है की परिणाम अच्छा मिला है, लोन लेने वाले लोगों में अधिकतर लोग घूम-घूमकर झाड़ू वगैरा बनाकर बेचते हैं लेकिन फिर भी महीने की एक निश्चित तारीख को वो बैंक में अपनी क़िस्त जमा करना नहीं भूलते है।
आप क्या कहना चाहते है इस खबर के बारे में हमें जरूर बताये जानकारी अगर आपको पसन्द आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।