whatsapp par payment kaise bheje

 व्हाट्सप्प पर पेमेंट कैसे भेजें हिंदी में जानकारी

 व्हाट्सप्प पर पेमेंट कैसे भेजें हिंदी में जानकारी

हैल्लो दोस्तों आप सब ये सोच रहे होंगे की whatsapp से भी क्या किसी को पैसे भेज सकते है तो हा दोस्तों whatsapp ने भी ऐसा whatsapp payment feature इनेबल कर दिया है जिससे हम किसी को भी और कही भी पैसे भेज सकते है इसका नाम Whatsapp Upi Payment है सभी यूज़र्स को ये enable नहीं हुई लेकिन धीरे धीरे सभी यूज़र्स इसको यूज़ कर सकेंगे।

whatsapp par payment kaise bheje

 व्हाट्सप्प पेमेंट कैसे काम करता है

आपको सिर्फ इतना करना है कि जो मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक है आपको उस नंबर से configure करना पड़ेगा उसके बाद आप किसी को whatsapp पर पैसे भेज सकते हो।

जरुरी बातें –
आप जिसको भी Whatsapp UPI Payment से पैसे भेजना चाहते है और जो रिसीव करने चाहते है उनको whatsapp पर add करना जरुरी है।

Must Read – व्हाट्सअप पर आया नया फीचर्स

 व्हाट्सप्प में UPI Payment कैसे enable करें

अभी whatsapp upi payment कुछ ही यूज़र्स को मिल रहा है अगर आप चाहते है की आपको भी मिले तो आप whatsapp को latest version में update कर ले अभी whatsapp upi payment सिर्फ beta progame यूज़र्स को मिल रहा है अगर आप चाहते हो तो आप पहले beta progame को ज्वाइन कर ले उसके बाद whatsapp को अपडेट कर ले आपको तभी whatsapp upi payment नहीं मिलेगा बल्कि धीरे धीरे increase होने के chance मिल जायेंगे।

 व्हाट्सप्प में बैंक अकाउंट कैसे add करें।

WhatsApp की setting में जा कर payment पर क्लिक करे।
* उसके बाद accept and continue पर क्लिक करे।
* इसके बाद आपको verify via sms पर क्लिक करना है।
* अगर आपके फ़ोन में दो सिम है तो उस सिम नंबर पर क्लिक करना जो आपके बैंक अकाउंट से ऐड हो।
* अब आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है।
* अब आपके सामने आपका बैंक का नाम आएगा उसको सेलेक्ट करे।
* इसके बाद आपको done पर क्लिक करे।
* अब आपकी सभी details पूरी हो गयी।

 व्हाट्सप्प पेमेंट से पैसे कैसे transfer करे।

* आपको सबसे पहले attachment पर क्लिक करना है।
* अब payment ऑप्शन पर क्लिक करना है।
* अब amount एंटर करे।
* उसके बाद आप send बटन पर क्लिक करे upi पिन भरे और press कर दे।

अब आप जिसको पैसे भेजना चाहते थे उसके बैंक अकाउंट में पैसे चले गए होंगे।

आप किसी को भी whatsapp payment से पैसे भेज सकते है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताए अगर व्हाट्सअप को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें जरूर पूछे आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top