व्हाट्सएप ने भी लॉन्च किया अपना नया फीचर्स फ़ोटो देगा एक नया लुक
व्हाट्सएप के इस्तेमाल सब करते है तो उसके बारे में जानकारी भी पुरी होनी चाहिए व्हाट्सएप के डार्क मोड को लेकर एक और जानकारी सामने आई है जिसमें व्हाट्सएप के डार्क स्टेट्स बार, प्राइवेसी सेटिंग डार्क मोड और चैंज नंबर सेक्शन डार्क मोड की जानकारी दी गई है।
यह अपडेट एंड्रॉयड 2.19.85 बीटा वर्जन में दिखाए हैं व्हाट्सअप का डार्क मोड अपडेट जल्द ही जारी किया जा सकता है व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट डब्ल्यू एबीटाइंफो ने व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी दी है।
पहले डार्क मोड फीचर की जानकारी मिली थी और नई जानकारी में इसकी सेटिंग्स के बारे में बताया गया है जिससे उम्मीद की जा रही है यह फीचर जल्द ही जारी किया जाएगा कंपनी की ओर से तारीख को लेकर अभी किसी तरह का ऐलान नहीं हुआ है व्हाट्सएप का डार्क मोड फीचर अन्य एप की तरह पूरी तरह ब्लैक नहीं है।
व्हाट्सएप का यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है फिलहाल यह फीचर सिर्फ सेटिंग में ही उपलब्ध है व्हाट्सएप जल्द ही इस फीचर की टेस्टिंग पूरी कर लेगी एंड्रॉयड डार्क मोड की तुलना आईओएस डार्क मोड से करेंगे तो पाएंगे कि यह ओएसईडी फ्रेंडली नहीं है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।