Whaff Rewards Se Dollar Kaise Kamaye In Hindi
” Whaff Rewards Se Dollar Kaise Kamaye “हैल्लो दोस्तों आपके लिए फिर से askinhindi.in वेबसाइट पर कुछ नया लेकर आई हूं जिसको आज के समय में दुनिया सबसे ज़्यादा ढूंढती है कि किसी तरह उनको कोई घर बैठे पैसे कमाने का मौका दे दे और वो कमा सकें लेकिन ये apps का पैसा नहीं बल्कि डॉलर देती है।
वैसे तो आज के समय में बहुत सारी ऐसी apps है जो हमको पैसे कमाने का मौका देती है लेकिन कुछ apps ऐसी भी है जो फर्जी apps होती है इसलिए आप जब भी कोई apps देखे पैसे कमाने वाली तो ध्यान रखें कि वो फर्जी apps न हो।
मैंने ऐसी बहुत सी apps के बारे में जानकारी दी है जिनसे हम पैसा कमा सकते है आप हमारी कुछ ऐसी पोस्ट पढ़ सकते है जिनसे हम पैसा कमाते है।
ये भी पढ़े –mobile phone se paise kamaye
आपको मैं एक नयी apps के बारे में बताने जा रही हूँ जिससे हम पैसे earn कर सकते है उस apps का नाम whaff rewards है इसमें हम बहुत तरह से पैसे कमा सकते है बल्कि ये कहें कि हम सिर्फ refer करने से बहुत पैसा कमा सकते है।
Whaff Se Dollar Kaise Kamaye
• आप सबसे पहले इस apps को डाउनलोड करें
डाउनलोड
• जब आप इस apps को download कर ले तब इसको ओपन करें।
• जब आप इसको ओपन करेगे तो इसमें facebook log in to लिखा हुआ आएगा।
• आपका facebook पर अकाउंट जरूर होगा तो आप वह से sign in हो जाएं।
• अब आपके एक पेज ओपन होगा उसमे आपसे एक invite code पूछा जाएगा या फिर Reference code पूछा जायेगा तो आप उस code की जगह ये KA08771डालें।
• आप जैसे ही ये code डाल देंगे तो आपको $ 0.300 का बोनस तुरंत मिल जाएगा।
• आपको ये डॉलर तब मिलेंगे जब आप ये code KA08771 डालेंगे वरना आपको कुछ नहीं मिलेगा और न ही बोनस मिलेगा।
अब आपका account तो बन गया।
Whaff Rewards Kaise Use Kare
आप लोगों को मैंने ये तो बता दिया कैसे whaff rewards apps को download करें।
• अब आप इसमें या तो किसी वीडियो को देखकर , या फिर किसी apps को download करके पैसे कमा सकते है।
जब आपके अकाउंट में $11 हो जाएंगे तो paypal खाते में अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकें।
आपको एक नयी जानकारी देने जा रही है जिसके बारे में आपको शायद न पता हो जब आप ये apps ओपन करोगे तो इसमें एक Attendance का ऑप्शन मिलेगा अगर आप उस पर क्लिक करोगे तो आपको रोज $0.10 मिलेंगे ।
Invite Friends
आप जब इस apps को ओपन करोगे आपको left side में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे एक invite का ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक करके facebook, whatsapp , Messager या फिर gmail पर अपने दोस्तों को invite करें और ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाये।
आपको दोस्तों कैसी लगी हमारी पोस्ट हमे कमेंट करके जरूर बताये अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमसे पूछ सकते है।