Vivo ने लॉन्च किया तीन रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन , कीमत मात्र इतनी

आज के समय में स्मार्टफोन रखना आम बात है। लेकिन अच्छा स्मार्टफोन हर कोई चाहता है। वीवो ने हाल ही में लॉन्‍च किया वीवो जेड 5 स्‍मार्टफोन। आपको बता दें कि यह एक मिड रेंज स्‍मार्टफोन है। इस हैंडसेट में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। वीवो जेड 5 स्‍मार्टफोन प्रीलोडेड सुपर नाइट व्‍यू 2.0 प्‍लस फीचर के साथ आता है जो लो लाइट कैमरा क्‍वॉलिटी को बेहतर करता है।

वीवो जेड 5 के स्‍पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है जिसमें आप दो नैनो सिम प्रयोग कर सकेंगे। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.1 पर काम करता है। वीवो जेड 5 स्‍मार्टफोन में 6.38 इंच के फुल एचडी प्‍लस सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इस हैंडसेट में 6जीबी और 8जीबी रैम ऑप्‍शन मिलता है। वहीं 128 जीबी तक स्‍टोरेज मिलता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, एक 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंड्री सेंसर और एक 2 मेगापिक्‍सल का सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्‍ट, वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और इन‍डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वीवो जेड 5 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1598 युआन(लगभग 16,000 रुपए)है। आपको बता दें कि इस कीमत में 6जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 1898 युआन(लगभग 19,000 रुपए) में 8जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट आएगा।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top