uc news se paise kamaye

यूसी न्यूज़ से कैसे पैसा कमाये?

यू सी न्यूज़ से कैसे पैसा कमाये?

आज के समय में सब का एक ही सपना होता है कि हम किसी तरह बहुत सारा पैसा कमाए इसलिए हम Internet पर यही सर्च करते हैं कि कैसे पैसा कमाए इंसान पैसा बहुत तरीके से कमा सकता है ये इंसान के ऊपर डिपेंड करता है कि वो कैसे पैसा कमाए आज कल ऐसे बहुत से तरीके है जो घर बैठे काम करके आप पैसा कमा सकते है लेकिन कैसे ये हम आपको बता देते है।

Uc News किस किस चीज़ों की जरुरत पड़ेगी।

हम Uc news में जब काम करते हैं तो हमे उसके लिए कुछ चीज़ो की जरुरत होगी वो हम आपको बता देते है।

* आपको एक gmail id की आवश्यकता होगी।

* आपका बैंक में अकाउंट होना जरुरी हैं।

* आपके पास pancard होना जरुरी हैं।

Uc news एक china की कंपनी हैं  Uc news web एक ट्रेंडिंग न्यूज़ कलेक्शन प्लेटफार्म हैं Uc news को कुछ समय पहले ही china में लॉन्च किया गया हैं Uc news को काफी सफलता मिली फिर उसको ऐप version के रूप में Uc browser में इनबिल्ट फीचर के रूप में लॉन्च कर दिया।

Uc browser दुनिया का सबसे पॉपुलर browser है

Must Read –Newsdog से पैसे कैसे कमाए

Uc News क्या हैं।

Uc न्यूज़ एक बसिकॉली क्रिकेट ,मनी , इंस्टरेस्टिंग न्यूज़ , पॉलिटिक्स , साइंस टेक्नोलॉजि 15 से अधिक कैटेगरी पर रजिस्टर्ड पब्लिशर्स ब्लॉगर, मीडिया ग्रुप से कलेक्ट होती है उसके बाद अप्रूवल सक्सेस के बाद स्मार्टफोन यूजर्स के अनुसार सर्वे करती हैं।

अभी तो सिर्फ Uc न्यूज़ सिर्फ दो ही भाषा को सपोर्ट कर रहा है हिंदी और इंग्लिश लेकिन आने वाले समय में Uc news और भी भाषा को सपोर्ट करेगा।

Uc browser की इंडियन स्मार्टफोन यूज़र्स तक अच्छी पहुँच होने की वजह से Uc news  कुछ ही समय में हिट हो गया कुछ समय बाद Uc news को google adsense से मोनेटाइज करना लगा जिसका कुछ भाग रजिस्टर्ड पब्लिशर को भी शेयर किया जा रहा हैं।

Uc News पब्लिशर रेक्विर्मेन्ट

अगर आप भी ब्लॉगर है और लिखने का शौक रखते हैं तो आप भी अपने कंटेंट्स से पैसा कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आप कुछ रेक्विर्मेन्ट है जो आपको पुरे करने है।

* आपका ब्लॉग ओरिजनल होना चाहिए।

* आपका कंटेंट्स हिंदी या इंग्लिश में होने चाहिए।

* आपके पास pancard होना चाहिए।

* आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि आप पेमेंट के सके।

Uc News पर अकाउंट कैसे बनाये।

uc news se paise kamaye

Step 1 – Uc web google पर सर्च करे उसके बाद सब कुछ इनफार्मेशन ऐड करके sign up करें।

Step 2 – फिर उसके बाद आपके email id पर एक मेल आएगा वेरिफकेशन कोड पर क्लिक करें।

Step 3 – अब आप type of account चुने अगर आप ब्लॉगर है तो ब्लॉगर चुने और नहीं तो आर्गेनाइजेशन चुनें।

Step 4 – अब अकाउंट नाम में नाम ऐड करे ब्लॉग का नाम , केटेगरी ,ऑपरेटर नाम , मोबाइल नंबर, पैनकार्ड नंबर ऐड करें।

अब एक्सेप्ट टीम कंडीशन पर क्लिक करे और   कंटिन्यू पर क्लिक करे और प्रोसेस पूरा करे।

अब आपके अकाउंट को मॉडरेटर चेक करेंगे और आपके अकाउंट को अप्प्रोवे करेगे फिर आपको मेल भेजा जायेगा।

Uc News पर पोस्ट पब्लिक कैसे लगे।

आपको पोस्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Step 1-  आप पोस्ट कम से कम 300 वर्ड्स से ज़्यादा ही लिखे।

Step 2 – आपको पोस्ट में किसी भी तरह का लिंक नहीं डालना है।

Step 3 – पोस्ट में 3 images तो होनी ही चाहिए।

आप अब आसानी से अपनी पोस्ट को पब्लिक कर सकते हैं।

पोस्ट पर व्यू कैसे बढ़ाएं।

uc news se paise kamaye

अगर आपकी पोस्ट पर view कम आएंगे तो earning भी कम होगी इसलिए पोस्ट ऐसी लिखे की view ज़्यादा आये उसके लिए आपको कुछ अलग करना पड़ेगा।

Step 1 – आपको पोस्ट का टॉपिक पॉपुलर होना चाहिए जो ट्रेंड में हो।

Step 2 – पोस्ट का टाइटल यूनिक होना चाहिए ।

Step 3 – पोस्ट न तो ज़्यादा लॉन्ग लिखे और न ही ज़्यादा शॉर्ट लिखें।

Step 4 – पोस्ट में इमेज का सही साइज रखें।

Uc News पर Monetization करें।

Step 1 –  सबसे पहले तो आपका अकाउंट को कम से कम 10 दिन हो जाने चाहिए।

Step 2 – आपकी पोस्ट पर view 2000 होने चाहिए।

Step 3 – आपके इंडेक्स कम से कम 30 होने चाहिए।

Uc News से पेमेंट कैसे ट्रांसफर करें।

Uc news पब्लिशर हर वीकली बेसिस पर करती है इसलिए हर बुधवार को आपकी इनकम अपडेट होगी जब आपके $ 50 हो जाएंगे तब बैंक इनफार्मेशन दिनांक 6 से 10 के बीच आप पेमेंट के लिए अप्लाई कर सकते हो आपकी पेमेंट 4 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी।

आप को कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताए अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल आप के मन मे तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपको जवाब जरूर देगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top