टीवी देखना हुआ अब और भी सस्ता सिर्फ इतने में मिलेंगे अब इतने चैनल
जैसा कि हम सभी जानते है कि इंटरनेट और स्मार्टफोन बहुत ही सस्ते मिल रहे थे अब वैसे ही अब टीवी देखना भी होगा और भी सस्ता ट्राई के नये नियमों के अनुसार अब केबल ऑपरेटर और डिश ऑपरेटर अपने मनमाने तरीके से आपसे पैसे नही वसूल सकते ट्राई ने नये नियम के अनुसार ग्राहकों को अपने पसंद के चैनल को चुनने और केबल उन्ही के ही पैसे देने को कहा है ऐसे में सभी चैनल बहुत ही सस्ते हो गये है।
स्टार चैनल प्राइस लिस्ट: स्टार ने अपने पैक की घोषणा की है वह भी 7 अलग-अलग भाषा में. जिसमें तमिल भाषा में 25 रूपये तो हिंदी भाषा के 49 रूपये की शुरूआती कीमत रखी गयी है स्टार के इस पैक में फ़िल्में, स्पोर्टस, ज्ञान और परिवार वाले सभी चैनल आपको मिलने वाले है।
ZEEL चैनल प्राइस लिस्ट: ZEEL ने समाचार, सगींत, मनोरंजन और जीवनशेली वाले चैनल्स की शुरूआती कीमत 45 रूपये रखी गयी है ये चैनल आपको मिलंगे हिंदी भाषा में।
सोनी पिक्चर नेटवर्क चैनल प्राइस लिस्ट: सोनी पिक्चर नेटवर्क ने अपने एस डी और एच डी चैनल की एक साथ कीमत तय की है 90 रूपये इसमें सेट, सबी, मैक्स, टेन 1, टेन 2, टेन 3, सिक्स जैसे चैनल शामिल है एच क्वालिटी के साथ।
तो ये थी नई कीमत इन स्टार, सोनी और जी नेटवर्क के चैनल की तो आपको ये नई पैक की कीमत कैसी लगी क्या इससे आम आदमी में ले सकता है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।