ट्राई के इस फ़ैसले से खुश हुए सब अब नही होंगे चैनल बंद
हाल में ऐसे सुनने को मिल रहा है कि अब डीडी चैनल बंद नही होंगे पिछले काफी समय से ट्राई के नए नियम से DTH का बाज़ार गर्म चल रहा है ट्राई ने सभी केबल ऑपरेटर्स को साफ़ कह दिया था की 29 दिसम्बर तक अपने ग्राहकों के महीने की सब्सक्रिप्शन प्लान को सुनिश्चित कर ले जिसके लिए अब ट्राई ने अपने इस समय की पाबन्दी को अनिश्चित समय के लिए रद्द कर दिया है और अब जो ग्राहक फ्री डिश का लुफ्त उठा रहे थे वो लगातार सुविधा का लाभ ले पाएंगे।
ट्राई के इस नए नियम से DTH ऑपरेटर्स के साथ साथ ग्राहकों की भी सांसे अटके हुयी थी क्यूँ की इस नए नियम से ग्राहकों को अधिक शुल्क देना पड़ सकता था ट्राई ने अपने इस आदेश को रद्द कर दिया है हालांकि यह भी सामने निकाल कर आ रही है की इसके लिए ट्राई ने समय सीमा को आगे बढाया है लेकीन तारीख का खुलासा नहीं हुआ है ट्राई ने इस फैसले को रोकने के पीछे का वजह बताया ना तो अभी तक DTH ऑपरेटर्स को इस नए नियम की समझ थी और ना ही ग्राहकों को इस लिए ट्राई ने फैसला को अभी होल्ड में डाल दिया है ।
मौजूदा समय में फ्री डिश ग्राहक मुफ्त में फ्री टू एयर के माध्यम से करीब 100 से अधिक चैनल को देख पा रहे है जिन्हें कुछ प्राइवेट टीवी चैनल भी शामिल है ट्राई के इस नए नियम के बाद इसमें से कुछ लोकप्रिय टीवी चैनल को फ्री-टू-एयर की केटेगरी से हटाया जा सकता था लेकिन सायद अब इस फैसले के रद्द होने से हटने वाले चैनल लगातार फ्री डिश में प्रसारित होते रहेंगे और इसका लाभ ले पाएंगे।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।