टॉप स्मार्टफोन्स की आई लिस्ट जाने भारत में है कौन नंबर वन
स्मार्टफोन की लिस्ट आयी है इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 2018 में बाजार हिस्सेदारी के मामले में कंपनियों को रैंकिंग प्रदान की गई है आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 28.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 2018 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार की टॉप कंपनी रही है इसके बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज सैमसंग का स्थान रहा भारतीय बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 22.4 प्रतिशत रही तीसरे स्थान पर चीन की अन्य कंपनी वीवो रही, इसकी बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत रही।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
मोबाइल वॉलेट यूज़ करने के लिए बड़ी खबर अब होगा डबल फायदा
ये एप्प्स जरूर रखे अपने मोबाइल में हर मुश्किल से बचा लेगी आपको
आईडीसी इंडिया की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर, क्लाइंट डिवाइसेस, उपासना जोशी ने कहा कि 2018 में प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार अन्य सभी प्राइस सेगमेंट से आगे रहा और वार्षिक आधार पर इसकी वृद्धि दर 43.9 प्रतिशत रही प्रीमियम बाजार में 500 से 700 डॉलर के प्राइस सेगमेंट में वनप्लस सबसे आगे रही, जबकि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस9 सीरीज के साथ एप्पल को पीछे छोड़ दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन केंद्रित ब्रांडों की हिस्सेदारी 2018 में अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 38.4 प्रतिशत पर पहुंच गई और यह 2018 की चौथी तिमाही में 42.2 प्रतिशत रही ऑफलाइन चैनल में वार्षिक वृद्धि 6.7 प्रतिाश्त रही और चौथी तिमाही में इसकी वृद्धि दर 5 प्रतिशत रही।
भारत में 2018 की चौथी तिमाही में बाजार हिस्सेदारी के मामले में शाओमी, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो टॉप 5 स्मार्टफोन वेंडर के रूप में उभरकर सामने आए हैं वहीं दूसरी ओर फीचर फोन मार्केट में 56 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ जियोफोन टॉप पर रहा 2018 में कुल 18.13 करोड़ मोबाइल बिके, जिसमें सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
आपको कैसी लगी स्मार्टफोन की लिस्ट हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।