Top 10 Photo Editor Apps Hindi Mei Jaankari
Top 10 Photo Editor Apps Hindi Mei Jaankari
हैल्लो दोस्तों आज के समय में सबसे ज़्यादा क्रेज फोटो का हो गया है हर कोई अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते है हर कोई ये चाहता है कि उनकी फोटो पर ज़्यादा से ज़्यादा likes ,comment आये हर कोई उनके फोटो की तारीफ करे लेकिन ऐसा होना संभव नही होता है क्योंकि हमारे मोबाइल में इतनी क्लीन फोटो नहीं आती की हम ऐसा कुछ सोच भी सके।
सब के पास android मोबाइल तो होगा और उसमे camera भी होगा परंतु फोटो क्लियर नहीं आती होगी ये समस्या हर किसी के साथ होती है आप चाहे कितना भी अच्छा मोबाइल ले फोटो वैसी नहीं आती जैसी की हम चाहते है फोटो का शोक किसको नहीं होता सब को होता है इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लेकर आये है जिससे आप अपने फोटो को edit करके उसके खूबसूरत बना सकते है।
Single Private Messenger app kya hai
वैसे तो ऐसी बहुत सारी photo editor app है मेरे हिसाब से जो बेस्ट है हम उनके नाम आपको बताने जा रही हूं एक से एक बढ़ कर apps google प्ले स्टोर में मिल जायेगी ऐसी बात नहीं है कि वो apps अच्छी नहीं होती है सभी apps अच्छी होती है जैसे बोलते है कि कुछ खास होती है हम उन्ही खास apps के बारे में बात करेंगे।
आज कल फोटो सोशल मीडिया , फेसबुक ,व्हाट्सअप जैसी जगह फोटो अपलोड करना हर कोई चाहता है हम अब अपनी पसंद के मुताबिक फोटो को एडिट कर सकते है जैसे मर्जी वैसे ही बस हमको फोटो एडिट एप्प्स के बारे में पता होना चाहिए हम आपको ऐसी edit photo apps के बारे में बताएगे की जिससे आप फोटो बिलकुल क्लीन बनाओ और edit करो जैसे की आप चाहते है।
तो दोस्तों हम आपको उन 10 Top photo Editor के बारे में बता देते है ज़्यादा समय न लगाते हुए।
Retrica Edit App

Retrica app एक फोटो editing एप्प में से एक है ये ऐप्प फोटो एडिटिंग से बहुत अच्छा परफैक्ट लुक देती है इसका परफॉरमेंस भी बहुत अच्छा है ये एप्प्स भी काफी पॉपलुर है काफी लोग इसको यूज़ करते है इसको बहुत ही आसान तरीके से हम इस्तेमाल कर सकते है फोटो को एडिट करके अपनी पसंद की फोटो बना सकते है आपको ये ऐप google play store पर मिल जायेगी।
Photo Editor App
ये ऐप्प भी लाखो लोगों की पसंद है ये ऐप्प सबसे ज़्यादा यूज़ किया जाता है इसको आप आसानी से यूज़ कर सकते है इसमें आप अपने हिसाब से फोटो की साइज रख सकते है फोटो में कलर ,बॉर्डर कर सकते है फोटो में आप अगर कुछ लिखना चाहते है तो वो भी आप लिख सकते है इसमें आपको स्टिकर्स, फ्रेम्स ये सभी यूज़ कर सकते है आप अपने हिसाब से brightness रख सकते है।
अगर आप भी फोटो एडिट करने का शोक रखते है तो आप ये photo editor apps डाउनलोड करके इस्तेमाल जरूर करें मुझे उम्मीद है कि आप को ये apps जरूर पसंद आएगी आप इस ऐप को google play store से download कर सकते है जो की आपको बहुत आसानी से मिल जाएगी।
PicsArt Photo Editor
PicsArt ऐप्प बहुत ही फेमस और बेहद खूबसूरत फोटो एडिट करने वाली एप्प्स में से एक एप्प्स में picsArt का नाम रहा है इसको भी लाखो लोग यूज़ करते है इस एप्प्स में कुछ खास फीचर्स है और एप्प्स के मुताबिक इसको कुछ समय बाद ही update करते रहते है जिससे पब्लिक को काफी सपोर्ट मिलता हैं।
PicsArt apps में हमको कुछ फोटो भी प्रोवाइड करती है जिसको हम Edit करके एक अच्छी फोटो बना सकते है इस ऐप को आप google play store से download कर सकते है।
Fotor Editor Apps
Fotor Editor app भी अपने आप में काफी पॉपलुर है मेरा कहना ये है कि आप ये एप्प्स जरूर डाउनलोड करे और यूज़ करके देखे क्योकि इसमें rotate, brightness ,crop जैसे कुछ खास फीचर्स मिले है आप इस ऐप से collage भी बना सकते है इस ऐप में आपको collage बनाने की facelity दी गयी है आप इसको google play store से download कर सकते है।
Air Brush App
Air brush app ये फोटो editing के लिए काफी यूज़ फूल ऐप्प है इस ऐप से अपने face
की skin को edit कर सकते है जैसे की teeth whiteing, eyes brighter ऐसे टूल्स दिए है जिनसे आप अपने face की skin को एडिट कर सकते है आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से use कर सकते है आप इसको google play store से download कर सकते है
Must Read – 15 august Independence Day
Photo Effects Pro
Photo effects pro एक बहुत ही अच्छी ऐप्प है इस ऐप में बहुत अच्छे effects और filters है ये ऐप खास कर उनके लिए जिनको फोटो में effects बहुत ही ज़्यादा पसंद आते है इस ऐप में कुछ ज़्यादा फोटो एडिटिंग टूल नहीं है लेकिन एक टूल इसमें सबसे ज़्यादा important है वो है fingerprint इससे आप
बहुत अच्छे इफ़ेक्ट बना सकते है आप इस ऐप को जरूर try करें आप इस ऐप को google play store से download कर सकते है।
Bonfire Photo Editor
Bonfire editor ऐप अभी इतनी पॉपुलर नहीं है लेकिन आने वाले समय मे ये पॉपुलर हो जाएगी bonfire को सबसे अलग इसलिए कहा जाता है क्योकि इसमें basic filters है bonfire ऐप फिल्टर्स को सपोर्ट करती है इसमें एक यूनिक फ़िल्टर्स है जो आपकी फोटो का वाटरकलर change कर देता है वैसे इस ऐप में काफी बेसिक टूल्स है यो हमारे फोटो एडिटिंग के लिए काफी यूज़ फूल है आप इसको एक बार यूज़ जरूर करें आपको ये ऐप google play store से download कर सकते है।
Aviary Photo Editor App
Aviary ऐप से आप बहुत अच्छा फोटो बना सकते है इस ऐप से आप colourful फोटो effect बना सकते है आप को इस ऐप में बहुत अच्छे अच्छे effect देख सकते है जो आपकी फोटो को काफी अच्छा लुक दे सकते है आप को इस ऐप में colour temperature, adjust brightness ,text आप सब ये ऐप के जरिये फोटो में कर सकते है आप इस ऐप से hd photo बना सकते है आप इस ऐप को google play store से डाउनलोड कर सकते हो।
You Cam Perfect App
आप इस ऐप से face को क्लीन ,डार्क स्पॉट , ऑब्जेक्ट को क्लीन कर सकते है इससे हम फोटो को ब्यूटीफुल फोटो बना सकते है ये ऐप फोटो एडिटिंग के लिए सबसे best ऐप है यह ऐप camera को edit करने में भी बेस्ट ऐप है हम camera को इस ऐप के जरिये edit करके अच्छी सेल्फी ले सकते है हम ऐप से जितनी मर्जी एडिटिंग कर सकते है आप ये ऐप google play store से download कर सकते है।
PixelLab Photo Editor

Pixellab app फोटो एडिट करने के लिए सबसे ज़्यादा पॉपुलर है इस ऐप को मैं खुद यूज़ करती हूं इस ऐप में आपको फोटो का साइज , ऐड फोटो , कलर ऐसे बहुत से टूल्स मिल जाएंगे मैंने अब तक जितनी भी एप्प्स देखी उन सब में सबसे बेस्ट यही लगी आप इस ऐप को जरूर try करें आप इसको google play store से download कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज मैंने आपको Top 10 photo editor app के बारे में बताया आप किसी भी एप्प्स को इस्तेमाल कर सकते है और फोटो एडिट कर सकते है आपको कैसी लगी हमारी पोस्ट हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।