Tokyo Olympics : तीरंदा जी में भारत को हुई निराशा ,फाइनल में हारी दीपिका कुमारी

Tokyo Olympics भारत की तीरंदाजी में मेडल की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है। देश की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी Tokyo Olympics की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सैन एन से 0-6 से हारकर बाहर हो गई हैं। दीपिका को सैन एन ने पहले सेट में 30-27, दूसरे सेट में 26-24 और तीसरे सेट में 26-24 से हराया।

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

दीपिका ने इससे पहले युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया था। दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया।

अगस्त के महीने में आएंगे इतने रुपये , जाने कैसे

इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया।

CBSE Class 12 Result 2021

फिर पेरोवा ने पांचवां सेट 28-25 से जीत स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद शूट ऑफ प्वाइंट का आयोजन हुआ, जिसमें दीपिका ने 7 के मुकाबले 10 का स्कोर हासिल कर मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया था।

आपको कैसी लगी ये जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *