Smartphone अगर पानी मे गिर जाए तो तुरंत करें ये काम , नही होगा खराब फोन
Smartphone (स्मार्टफोन) सबकी जान होता है हर किसी को अपना अपना फ़ोन प्यारा होता है। लेकिन क्या अआपने सोचा है की ये पानी में गिर जाए तो खराब हो जाता है। सिर्फ वॉटर प्रूफ फोन ही पानी में गिरने के बाद भी ठीक रह जाते हैं लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है।

जब कभी भी आपका फ़ोन में गिरता है तो आप हड़बड़ाहट में कुछ ऐसे कदम उठा लेते है जिससे आपका फ़ोन सही होने के बजाय ज्यादा और खराब हो जाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे आप फ़ोन को पानी में गिर जाने के बाद अपना सकते है।
Also Read : 2023 में होगी इन राशियों की बल्ले बल्ले
अगर आपका Smartphone(स्मार्टफ़ोन )पानी में पूरी तरह डूब चूका है तो वो वारंटी से बाहर हो जाता है। इस वजह से कई लोग अक्सर सर्विस सेण्टर पर फ़ोन के गिरने की बात को छुपात है। हालंकि इसका कोई फायदा नही होता है क्योकि सर्विस सेंटर वालो को इस बात ka आसानी से पता चल जाता है। लेकिन अगर आपका स्मर्टफ़ोने पूरी तरह से पानी में नहीं डूबा है तो कम्पनी आपको वारंटी भी दे सकते है।
फोन पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें
कई लोग फोन के पानी में गिर जाने पर हेयर ड्रायर से उसे चुकाने की कोशिश करते हैं लेकिन हेयर ड्रायर से निकलने वाली हवा काफी गर्म होती है जो फोन के नाज़ुक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को आसानी से नुकसान पहुंचाती है।
फोन के पानी में गिरने के बाद इसे चार्ज नहीं करें
जब आपका फोन पानी में गिरने के बाद बंद हो जाता है और ऑन नहीं हो रहा होता है तो आप इसके लिए चार्जर का इस्तेमाल ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके फोन के बाद सभी भीगे हुए हैं और ऐसे में चार्जिंग से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है।
भीगे हुए फोन को न करे ऑन
अगर आपको फोन पानी में गिरने के बाद में चल नहीं रहा है तो सबसे पहले इसे स्विच ऑफ कर दीजिए। क्योंकि फोन जब चलता है तो उसकी सभी पार्ट्स भी काम करते हैं। लेकिन वह उस समय गिला होगा जिस कारण उसका उपयोग करना आपके लिए खतरा हो सकता है।
अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।