शनिवार को न ख़रीदे ये चीज़ें बिलकुल भी पड़ सकती है भारी
हेल्लो दोस्तों शनिवार का दिन थोड़ा भारी बताया जाता है शनिवार के दिन कुछ सामान खरीदने के लिए मना किया जाता है हिन्दू धर्म मे बहुत सी मान्यताएं हैं जिनके अनुसार यदि काम किया जाए तो इंसान सफल भी हो सकता है और यदि इनके विरुद्ध काम किया जाए तो विफल भी हो सकता है इसलिए यदि आप धर्म के अनुसार कोई काम करते हैं तो यकीनन आप जरूर सफल होंगे आइये जानते हैं कौन से चीज को शनिवार के दिन घर में खरीद कर नही लाना चाहिए।
Also Read –
जो लोग घर में रखते है ये चीज़ वह नही रुकता पैसा
ये वस्तु किसी को नहीं देनी चाहिए उपहार में
• शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन लोहा कभी नही खरीदना चाहिये ऐसा करने से शनिदेव काफी नाराज होते हैं और हो सकता है इससे आपको काफी नुकसान भी हो जाये इसलिए इस दिन लोहा या फिर लोहे से बना कोई भी चीज न खरीदें।
• शनिवार के दिन भूल से भी सरसों का तेल या कोई और तेल नही खरीदना चाहिए ऐसा करने से शनिदेव काफी ज्यादा नाराज होते हैं और हमेशा आपको कुछ न कुछ तकलीफ जरूर होता रहता है।
• शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शनिवार के दिन कभी भी नमक भी नही खरीदना चाहिए अन्यथा कर्जे से आप लद जाएंगे और कभी भी आपका कर्ज खत्म नही हो पायेगा इसलिए जरूर इन बातों पर ध्यान दें ताकि भविष्य में कोई तकलीफ न होने पाए।
आप कभी भी इन चीज़ों को न ख़रीदे आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं।