शादी पार्टी में जाने से पहले हो जाये 15 मिनट पहले तैयार

हेल्लो दोस्तों जब हमें किसी पार्टी में जाते है तो उसके लिए हम 2 या 3 दिन पहले से तैयारी करनी पड़ती है ताकि हम खूबसूरत दिखे ।

शादी या पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 15 मिनट में अपना चेहरा चमकाएं

शादी, फंक्शन, पार्टी में जाने से पहले आपको क्या करना चाहिए ? कोई भी महिला इस शादी या पार्टी में जाने से पहले बहुत ज्यादा तैयार होती हैं और शादी, पार्टी, फंक्शन आदि में हर महिला सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है।

Also Read – 

चेहरे को एलोवेरा कैसे देता है फायदा

दही को लगाये चेहरे पर होंगे इतने फायदे

चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करे

क्योंकि फंक्शन या पार्टी में सभी जान-पहचान वाले लोग और रिश्तेदार आते हैं और सभी का ध्यान सबसे पहले हमारे चेहरे की तरफ जाता है शादी या पार्टी में जाने पर आजकल एक नया प्रचलन आ गया है सेल्फी इसके के बिना महिलाओं का शादी में जाना सफल ही नहीं होता है।

चेहरे की सफाई

अपने खूबसूरती को सबको दिखना चाहती है, इसलिए हर महिला या लड़की ये चाहती है कि वे शादी में सबसे अलग और आकर्षित लगे लेकिन समय न मिलने के करना वे अपने आप को ठीक तरह से तैयार नहीं कर पाती है और वे अपने चेहरे कि देखरेख भी नहीं कर पाती है.

जिससे उनके फेस पर डार्क सर्कल और पिंपल्स हो जाती है जिनसे उनकी सुंदरता ठीक तरह से दिख नहीं पाती है जिससे वे फोटो या वीडियो खिचवाने में शर्माती है और कई बार जल्दबाजी में यह टाइम ना मिलने के कारण हम ठीक तरह से तैयार नहीं हो पाते हैं।

चेहरे की देखभाल भी नहीं कर पाते हैं और चेहरे पर मृत त्वचा और काले धब्बे धूल मिट्टी आदि जम जाती है और इसी कारण चेहरे की सुंदरता छूट जाती है और चेहरे पर चमक नहीं आती है यदि आप भी इस प्रकार की परिस्थिति में फस जाते हैं तो आपको क्या करना है यह जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए दोस्तों किसी भी किसी भी शादी पार्टी में जा रही हैं।

शादी या पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 15 मिनट में अपना चेहरा चमकाएं

तो सबसे पहले अपने त्वचा पर जमे हुए धूल मिट्टी के कारण और मृत त्वचा को निकाल देना है और इसे निकालने के लिए आपको दो चम्मच शहद लेना है और इसमें 2 चम्मच ऑरेंज जूस वह एक चम्मच चीनीमिला लेना है इस मिश्रण में एक नींबू काट कर उसका रस निचोड़ लेना है।

फिर एक कटोरी लेना है फिर इस कटोरी में शहद तथा संतरे के जूस और चीनू को अच्छी तरह से मिला लेना है फिर नींबू को बीच में से काटना है फिर आधे नींबू के रस को उस कटोरी में डालना है 15 मिनट में अपना चेहरा चमकाएं और जल्दी से तैयार हो जाएँ।

चेहरा गोरा कैसे करे

इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाने और फिर बचे हुए नींबू के टुकड़े को अपने चेहरे पर धीरे-धीरे से रगड़िए और इसे इस प्रक्रिया को आपको लगभग 15 मिनट तक करना है और जब 15 मिनट तक आप नींबू को अपने चेहरे पर रगड़ने के बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें चीनी जैसे छीनी एक बहुत ही मिठास पैदा करने वाली वस्तु है जिसका उपयोग कई तरह से किया जाता है।

लेकिन चीनी चेहरे की सफाई करने के लिए भी काफी लाभदायक है क्योंकि चीनी से इस काम करने से चेहरे के कई दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और इसके साथ यदि नींबू का उपयोग किया जाए तो और भी अच्छा होगा क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी बहुत अधिक होती है और संतरे मैं कई पोषक तत्व होते हैं जो आपके स्किन टोन को बढ़ती है शादी या पार्टी में जाने से पहले सिर्फ 15 मिनट में अपना चेहरा चमकाएं और खुद को खूबसूरत बनायें ।

सिर्फ 15 मिनट में अपना चेहरा चमकाएं

जब आप इस मिश्रण को इस्तेमाल करेंगे तो आपके चेहरे पर जमी धूल और डेड स्किन सेल्स यानी मृत त्वचा हट जाएगी और इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको एक फेस पैक लगाना है जो कि आपको और भी सुंदर और चमकदार बनाएगा इस पैक को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच बेसन लेनी है।

इसमें बादाम का तेल मिलाना है और इस बादाम के तेल और बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलानी है और इस मिश्रण में एक चम्मच शहद और और इसमें थोड़ा सा दूध डालें और इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिला है जब यह सभी चीजें आपस में मिल जाएं और उसका पेस्ट बन जाए और इस पोस्ट को हल्के हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगा ले फिर जब पेस्ट सुख जाये तो चेहरे को धो ले ।

अब आप देखना की कैसे आपके चेहरे पर रंगत आती है आपको कैसी लगी पोस्ट हमे जरूर बताएं ऐसी ही और जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top